img-fluid

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 449 अंक उछला

October 19, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ।

कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 448.62 अंक या 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 40,431.60 के स्‍तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का

 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 110.60 अंक या 0.94 फीसदी चढ़कर 11,873.05 के स्‍तर पर बंद हुआ।

वहीं, बीएसई का मिडकैप 129 अंक चढ़कर 16,916 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में खरीदारी रही, जबकि निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी रही।

रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 73.37 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 73.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 7 पैसे टूटकर 73.42 प्रति डॉलर पर आ गया। ज्ञात हो कि सोने और कच्चे तेल के आयातकों की ताजा डॉलर मांग से रुपये में गिरावट आई है।

पूंजी प्रवाह तथा घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत से रुपये की गिरावट कुछ सीमित रही। दरअसल रुपया 73.38 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद आखिर में थोड़ा मजबूत होकर 2 पैसे की गिरावट के साथ 73.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। उल्‍लेखनीय है कि शुक्रवार को रुपया 73.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बीओएम का मुनाफा दूसरी तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 130 करोड़ रुपये पर

Mon Oct 19 , 2020
नई दिल्‍ली। बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्‍बर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 13.4 फीसदी बढ़कर 130.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बीओएम ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 115.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक की ओर से सोमवार को रेग्‍युलेटरी फाइलिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved