img-fluid

उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकते हैं वोटकटवा

October 19, 2020

  • आज नाम वापसी के बाद साफ हो जाएगी चुनावी रण की तस्वीर

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकते हैं। क्योंकि बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। राजनीतिक पार्टियों के अलावा क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने उपचुनाव में बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किया है। 28 सीटों के उपचुनाव के लिए 389 लोग मैंदान में हैं। अगर भाजपा कांग्रेस के नेताओं को इसमें से निकाल दिया जाए तो 333 प्रत्याशी ऐसे हैं जो दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ेंगे। 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद बचे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा। लेकिन जो तस्वीर सामने आ रही है वह भाजपा और कांग्रेस के लिए चिंताजनक है।

67 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त
28 विधानसभाओं में चुनाव लडऩे के लिए जिन 456 दावेदारों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं, उनमें से 67 प्रत्याशियों के फार्म जांच में गलत पाए गए। ऐस में निर्वाचन अधिकारियों ने इनके नामांकन निरस्त कर दिए। इसी के साथ चुनाव में दावेदारों की संख्या 389 रह गई है। 19 अक्टूबर को नाम वापसी होंगे, उसके बाद चुनावी रण की तस्वीर साफ होगी।

किस विस सीट पर कितने प्रत्याशी
मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र में 16, सुमावली में 9, मुरैना में 17, दिमनी में 13, अम्बाह में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में 40, गोहद में 16, ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में 11, ग्वालियर पूर्व में 14, डबरा में 14, दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र भांडेर में 14, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र करेरा में 13, पोहरी में 15, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र बमौरी में 12, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर में 11, मुंगावली में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र सुरखी में 22, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र सॉची में 16, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र आगर में 10, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र हाटपिपल्या में 11, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र बदनावर में 5, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र सुवासरा में 11, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रमलहरा में 22, बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र नेपानगर में 6, खण्डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र मांधाता में 8, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 12, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र सांवेर में 14, राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र ब्यावरा में 8 प्रत्याशी मैंदान में हैं।

Share:

राजस्थान: सीएचओ के 1500 अतिरिक्त पदों पर भर्ती को मुख्यमंत्री की मंजूरी

Mon Oct 19 , 2020
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 6310 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती प्रक्रिया में 1500 अतिरिक्त पद जोड़ने का निर्णय लिया है। अब सीएचओ के कुल 7810 पदों पर भर्ती होगी। गहलोत ने इसके लिए एनएचएम की ओर से प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved