इंदौर। कल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा एक सभा में प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर आज भाजपाइयों ने गांधी प्रतिमा पर मौन धरना दिया। धरने में राज्यसभा सांसद सिंधिया सहित सांसद और भाजपा के जनप्रतिनिधि और नेता भी शामिल हुए और गांधीजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर 2 घंटे तक मौन बैठे रहे।
Also Read: शिवराज बोले-महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं, कमलनाथ के बयान पर धरना शुरू, जानिए पूरा मामला
पूरे प्रदेश में जिलास्तर पर यह धरना दिया जा रहा है। आज सुबह 10 बजे से रीगल प्रतिमा स्थित बगीचे में ही धरने की शुरूआत की गई। धरने में बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शामिल हुईं, जिन्होंने अपने हाथ में तख्तियां ले रखी थी। तख्तियों पर दंभ में डूबी कांग्रेस नेता है अहंकारी, मां-बहनों का अपमान पड़ेगा इनको भारी, मातृशक्ति का यह अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान जैसे नारे लिखे हुए थे। धरने में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए। हालांकि आज उन्हें सुबह ही सभा लेने ब्यावरा जाना था, लेकिन धरने में शामिल होने के कारण वे देरी से जाएंगे।
Also Read: नाथ ने लगवाई बोली, तो दिग्गी बन बैठे वसूली
धरनास्थल पर गांधीजी की एक तस्वीर भी लगाई गई है, जहां सिंधिया के साथ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय, महेन्द्र हार्डिया, मालिनी गौड़, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी पुष्प अर्पित किए। धरने में महिला मोर्चा अध्यक्ष पद्मा भोजे, अंजू माखीजा, सविता अखंड, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार एवं पूर्व पार्षद सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। धरना दोपहर 12 बजे तक चला। धरने के बाद सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब चुनाव जीतने के लिए कमलनाथ इस प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हंै, जिसका जवाब मतदाता 3 नवम्बर को देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved