दुबई. आईपीएल में हर तरफ इस वक्त एक मैच में दो सुपर ओवर (Super Over) की चर्चा है. किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस (KXIP Vs MI) के बीच मुकाबला दो बार टाई हुआ तो दो बार सुपर ओवर करवाने पड़े. आखिरकार किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिल गई. इस मैच में सुपर ओवर के दो सबसे बड़े हीरो रहे मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी (Mohammad Shami). टीम इंडिया के इन दो गेंदबाज़ों ने अपनी नॉन स्टॉप यॉर्कर गेंदों से हर किसी को दीवाना बना दिया. एक ऐसी गेंदबाज़ी जो लंबे वक्त तक क्रिकेट प्रेमियों के जहन में रहेगी.
सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को चलता कर दिया. ये बुमराह की शानदार यॉर्कर गेंद थी. इसके बाद बुमराह ने यॉर्कर डालने के चक्कर में निकोलस पूरन को फुलटॉस डाल दी. पूरन प्वाइंट पर कैच आउट हो गए. पंजाब की टीम सिर्फ 5 रन बना सकी.
It’s great to wake up after a Super Super Super Over Sunday. BOOM BOOM-Shami, you beauties – @Jaspritbumrah93 @MdShami11 #MIvKXIP #IPL2020 pic.twitter.com/7iNR4HPuQH
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 18, 2020
इसके बाद जब मुंबई की टीम चेज़ करने के लिए उतरी तो 6 रनों का लक्ष्य बेहद छोटा लग रहा था. लेकिन मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक धारदार यॉर्कर डाल कर रोहित शर्मा और क्विटंन डीकॉक के होश उड़ा दिए. शमी ने अपनी यॉर्कर से ऐसा दबाव बनाया कि आखिरी गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में केएल राहुल ने डी कॉक को रन आउट कर दिया. लिहाजा सुपर ओवर भी टाई हो गया. इसके बाद मैच के नतीजे के लिए एक और सुपर ओवर करवाना पड़ा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved