• img-fluid

    पाकिस्तान में परेशान Jannat Mirza ने छोड़ा देश

  • October 19, 2020

    पाकिस्तानी टिकटॉक (TikTok) स्टार जन्नत मिर्जा ने पाकिस्तान छोड़ने का ऐलान किया है। जन्नत मिर्जा (Jannat Mirza) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने देश छोड़ने की बात कही है। पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार जन्नत मिर्जा हाल ही में पाकिस्तान से जापान शिफ्ट हो गई हैं।
    22 वर्षीय जन्नत के टिकटॉक पर 10 मिलियन फॉलोअर्स थे। वहीं इंस्टाग्राम पर जन्नत के 1 मिलियन फॉलोअर हैं।

    https://www.instagram.com/p/CGP0NOLAClM/?utm_source=ig_web_copy_link

    जन्नत पहली पाकिस्तानी यूजर हैं जिनके टिकटॉक पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जन्नत के जापान में शिफ्ट होने से फैन्स काफी परेशान हैं और वे चाहते हैं कि जन्नत जल्द पाकिस्तान आ जाएं। लेकिन जन्नत का कहना है कि पाकिस्तानी लोगों की मानसिकता खराब है इसलिए वह वापस नहीं आना चाहतीं।
    बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जब टिकटॉक पर बैन लगाया तब जन्नत जापान में थीं और अब वह वहीं रहना चाहती हैं। जनन्त यह बात तब बताई जब एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, आप पाकिस्तान कब आ रही हैं? मिर्जा ने जवाब दिया, मैं अब जापान शिफ्ट हो चुकी हूं।

    https://www.instagram.com/p/CGSX2gEAaQe/?utm_source=ig_web_copy_link

    फैन ने जब इसकी वजह पूछी तो जन्नत ने कहा, क्योंकि पाकिस्तान तो प्यारा देश है लेकिन वहां के लोगों की मानसिकता अच्छी नहीं है।
    इससे पहले टिकटॉक बैन होने पर जन्नत ने कहा था, मैं भी चाहती हूं कि टिकटॉक बैन हो लेकिन इसे पर्मानेंट बेसिस पर बैन नहीं होना चाहिए। कई लोगों की रोजी-रोटी भी इस एप्लिकेशन से चलती है और इस एप के चलते कई नए टैलेंटेड लोगों के बारे में पता चलता है।

    Share:

    रिया चक्रवर्ती उठा सकती हैं बड़ा कदम अंकिता लोखंडे के खिलाफ

    Mon Oct 19 , 2020
    मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (NCB) ने कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। करीब 28 दिनों तक रिया जेल में रही थीं और इस दौरान कई बार उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने रद्द कर दिया था। हालांकि बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved