मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा देशमुख (Genelia D’Souza Deshmukh) का कहना है कि कोरोना वायरस की लड़ाई बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आप चाहे कितना भी डिजिटली एक्टिव रहे, यह आपके अकेलेपन को दूर नहीं कर सकती. अगस्त महीने में जेनेलिया कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई थीं. शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था, ‘हाय, मेरा तीन हफ्ते पहले कोविड 19 टेस्टे पॉजिटिव आया था. मैं पिछले 21 दिनों से बिना लक्षण के थी. भगवान की कृपा से आज मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. हालांकि ये 21 दिन मेरे लिए काफी मुश्किल थे. आप डिजिटली कितना भी किसी से कनेक्ट रहें लेकिन इस अकेलेपन को दूर नहीं कर सकते..’
https://www.instagram.com/p/CEebYQSJI0J/?utm_source=ig_embed
जेनेलिया ने दी सलाह
जेनेलिया ने आगे लिखा, ‘मैं अपने परिवार और अपने प्रियजनों में वापस आकर बहुत खुश हूं. आप भी उनके आसपास रहें जो आपको और आप जिनको प्यार करते हैं. क्योंकि शक्ति के लिए प्यार बहुत जरूरी है. कोरोना टेस्ट करवाएं, स्वस्थ रहें, अच्छा खाएं और इस महामारी को मात दें.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved