img-fluid

आटो चालक की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से सनसनी

October 18, 2020

जबलपुर। जबलपुर में एक ऑटो चालक के साथ हुई मारपीट मामले में गुत्‍थी अभी पुलिस सुलझाई नहीं पाई कि रविवार को एक घटना सामने आ गई।
हनुमानताल थानांतर्गत पचकुंईया में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब आटो चालक गुलाम शमीउद्दीन उर्फ अच्छन की लाश सीढिय़ों पर मिली, गुलाम की लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचा दिया है, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरु कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानताल पचकुंइया निवासी गुलाम शमीउद्दीन उर्फ अच्छन उम्र 36 वर्ष आटो चलाता है, जो बीती रात एक बजे के लगभग रिश्तेदारी में इंतकाल होने के कारण कब्रिस्तान से रात एक बजे के लगभग घर पहुंचा और कुछ देर बाद सो गया, रविवार सुबह परिजनों ने देखा कि गुलाम सीढिय़ों पर खून से लथपथ हालत में पड़ा है, जिसके सिर पर गंभीर चोट का निशान दिख रहा था, परिजनों ने तत्काल नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अच्छन की संदिग्ध हालात में मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है, वहीं खबर है कि देर रात पत्नी से गुलाम का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, पुलिस ने इस बिन्दु पर भी जांच शुरु कर दी है।

Share:

आईपीएल : केकेआर ने सुपर ओवर में हैदराबाद को हराया

Sun Oct 18 , 2020
अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) ने एक रोचक मुकाबले में सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम भी 20 ओवरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved