दतिया/बसई। झांसी के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी जेसीबी से टकराई गई जिसमें आवकारी ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि उनके ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार को अशोक राय अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से बसई से झांसी जा रहे थे। तभी बसई और बडौरा के बीच नौहरा गाँव में सडक के किनारे टेलीफोन लाईन के लिए जेसेबी से खुदाई की जा रही थी तभी इसी दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी जेसीबी से टकराकर हैण्डपम्प को उखाड़ते हुए खेत स्थित कुए में जा गिरी । जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने गाँव के लोगों की मदद से गाड़ी में सवार लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला और घटना की जानकारी उनके बेटे को दी। मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत उन्हें उपचार के लिए झांसी ले गये जहां रास्ते में श्री राय ने दम तोड दिया, जबकि उनके साथ उनका गनर कुक्कू ठाकुर, गाड़ी का डाइवर राहुल प्रजापति था। डाइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved