img-fluid

ये आपके और मध्यप्रदेश के विकास, प्रगति और भविष्य का चुनाव है:ज्योतिरादित्य सिंधिया

October 18, 2020

भोपाल। उपचुनावों को ज्यादा महत्व नहीं होता, लेकिन ये साधारण उपचुनाव नहीं है। इस पर देश की निगाहें टिकी हुई हैं। ये चुनाव आपका विकास, प्रगति और भविष्य तय करेगा। मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा। इसलिए आप सब संकल्प लें कि आने वाली तीन तारीख को भारतीय जनता पार्टी को बड़े बहुमत से जिताकर अपनी और प्रदेश की चैतरफा प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे और शिवराज जी के हाथ मजबूत करेंगे, उन्हें स्थाई मुख्यमंत्री बनाएंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को नेपानगर विधानसभा के दरियापुर, मांधाता के मुंदी, आगर के बीजानगरी और हाटपिपल्या की नेवरी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
वो कमलनाथ सरकार थी, ये कमल की सरकार है
श्री सिंधिया ने कहा कि सरकार-सरकार में बहुत फर्क होता है। कमलनाथ ने झूठे वादे करके सरकार बना ली। उस सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया। ये कमल वाली सरकार है। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी ने किसान सम्मान निधि की राशि में प्रदेश सरकार की ओर 4000 रुपये और जोड़ दिये। अब हर किसान को साल भर में 10 हजार रुपये मिलेंगे। कमलनाथ ने कहा था हम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51000 रुपये देंगे। लाखों बेटियों की शादी हो गई, बच्चे हो गए पर पैसे नहीं मिले। जब भी कोई कमलनाथ जी को याद दिलाता, तो कहते पैसे नहीं हैं, पैसे नहीं हैं। लेकिन कमल वाली सरकार ने बीते पांच महीनों में लाड़ली लक्ष्मी सहित अन्य योजनाओं की राशि बेटियों के खातों में पहुंचा दी। कमलनाथ सरकार ने ढाई लाख लोगों से प्रधानमंत्री आवास छीन लिये, लेकिन कमल वाली सरकार ने अपने पांच महीनों में पौने दो लाख गरीबों को अपने घरों में प्रधानमंत्री जी के हाथों गृहप्रवेश करा दिया। भाजपा की सरकार ने गरीबों को सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध कराया और इस योजना में 37 लाख गरीबों के नाम जोड़े।
कांग्रेस ने गलतियों से सीख नहीं ली
श्री सिंधिया ने कहा कि जब मैंने कमलनाथ जी से अपने वादे पूरे करने की बात कही, तो कहने लगे सड़क पर आ जाओ। मैंने उस सरकार को सड़क पर ला दिया क्योंकि ऐसी गद्दार सरकार को धूल चटाना सिंधिया परिवार का दायित्व है। श्री सिंधिया ने कहा कि हमारे बुजुर्ग कहते हैं कि कभी झूठ मत बोलो और अगर कोई गलती हो जाए, तो तुरंत माफी मांग लो उस गलती को दोहराओ मत। 1967 में डी.पी.मिश्रा जी की सरकार बनवाई थी। लेकिन जब उस सरकार ने जब जनविरोधी नीतियां अपनाई तो मेरी दादी स्व. राजमाता जी ने उस सरकार को धूल चटा दी थी। उस बात को 53 साल हो गए हैं, लेकिन कांग्रेस ने अभी भी अपनी गलतियों से सबक नहीं लिया।
कमलनाथ का बोरिया बिस्तर बांध दें
सिंधिया ने कहा कि जब कोई नया दूल्हा आता है, तो वह पहले अपने घर के लोगों से मिलता है। 15 महीने पहले कमलनाथ मुख्यमंत्री बने, लेकिन कभी आप लोगों से मिलने आए क्या? क्या कभी आपको चेहरा दिखाया? अब चुनाव है। ऐसे में अगर कमलनाथ आपसे वोट मांगने आते हैं, तो उनका बोरिया बिस्तर बांधकर उन्हें मध्यप्रदेश से ही रवाना कर दें।

Share:

कमलनाथ ने चंबल का पानी नहीं पीकर समस्त चंबलवासियों का अपमान किया है: विष्णुदत्त शर्मा

Sun Oct 18 , 2020
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चंबल का पानी नहीं पीकर सिर्फ चंबल नहीं, बल्कि समस्त चंबलवासियों को अपमानित किया है। जब एक कार्यकर्ता उनके पास पीने का पानी लेकर आया तो उन्होंने उस पानी को पीने से इंकार कर कोकाकोला पीया। उनके लिए डाइट कोक चंबल के पानी से ज्यादा जरूरी है। यह चम्बल के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved