मैड्रिड। प्रमोट होकर आई नई टीम काडिज ने स्पैनिश लीग में बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा विजेता रियल मैड्रिड को 1-0 से हरा दिया। यह इस सीजन में मैड्रिड की पहली हार है। मैच का एकमात्र गोल 16वें मिनट में काडिज के स्ट्राइकर लोजानो ने किया। काडिज ने इस सीजन घर से बाहर खेले अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है।
लोजानो के गोल से पहले उसने चार गोल करने के मौके गांवाए थे। मैड्रिड के लिए करीम बेंजेमा ने गोल करने की कोशिश की लेकिन उनका शॉट बार से टकरा गया। 45वें मिनट में सर्जियो रामोस, लोजाने से टकराने के बाद अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे और इसलिए उन्हें बाहर जाना पड़ा।
वहीं स्पेनिश लीग के एक और मैच में दिग्गज क्लब बार्सिलोना को भी हार का सामना करना पड़ा है। बार्सिलोना को गेटाफे ने 1-0 से मात दी। गेटाफे के लिए जैमी माटा ने 56वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर टीम का खाता खोला।
पहले हाफ में हालांकि बार्सिलोना ने खेल को अपने नियंत्रण में रखा। एंटोनियो ग्रीजमैन ने उसके लिए लगभग गोल कर ही दिया था। दूसरे हाफ में लेकिन माटा के गोल के बाद बार्सिलोना कभी भी मैच में नहीं दिखी। लीग के एक अन्य मैच में एटलेटिको मेड्रिड ने सेल्टा वीगो को 2-0 से हरा दिया। विजेता टीम के लिए पहला गोल लुइस सुआरेज ने किया जबकि दूसरा गोल यानिक कारास्को ने किया। सेविला को ग्रानाडा से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved