• img-fluid

    26 अक्टूबर को एक दूजे के हो जाएंगे नेहा-रोहनप्रीत, सामने आया वेडिंग कार्ड

  • October 18, 2020

    21 को रिलीज होगा नेहू दा ब्याह म्युजिक वीडियो

    नई दिल्ली. सिंगर नेहा कक्कड़ बहुत जल्द रोहनप्रीत सिंह संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शुरूआती समय में जो एक मजाक या कह लीजिए एक पब्लिसिटी स्टंट लग रहा था, अब खबरे आ रही हैं कि सही मायनों में नेहा और रोहनप्रीत शादी करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर नेहा के एक फैन क्लब की तरफ से दोनों की शादी का वेडिंग कार्ड शेयर किया गया है. फोटो में साफ दिख रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत 26 अक्टूबर को पंजाब में शादी करने जा रहे हैं.

    https://www.instagram.com/p/CGbpW6NBIDh/?utm_source=ig_embed

    इस बारे में नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर हिंट तो लगातार दे रही हैं, लेकिन एक बार भी खुलकर कुछ नहीं बोला है. इस बीच अब ये वेडिंग कार्ड सामने आना कई अटकलों पर विराम लगाता है. लंबे समय से नेहा और रोहनप्रीत के रिलेशन को लेकर बज बना हुआ है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों का एक गाना आ रहा है और ये तस्वीरें शेयर करना प्रमोशन का हिस्सा है.

    खुद बॉलीवुड के ही कुछ सेलेब्स ने सवाल पूछे थे कि शादी होने जा रही है या फिर सिर्फ मस्ती हो रही है. विशाल ददलानी ने कहा था कि उन्हें शादी के कपड़े सिलवाने है या नहीं? अब इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों का वैडिंग कार्ड वायरल हो गया है. फैन्स अभी से दोनों को बधाइयां देने लगे हैं. हर कोई इस नई जोड़ी को लेकर खासा खुश नजर आ रहा है.

    वहीं दोनों की म्यूजिक वीडियो की बात करें तो नेहू दा ब्याह इसी महीने 21 तारीख को रिलीज होने जा रहा है. जिस अंदाज में म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन किया गया है, वो देख लग रहा है कि रिलीज होते ही ये सुपरहिट होने वाला है.

    Share:

    शादी की उम्र 25 साल की जाए

    Sun Oct 18 , 2020
    डॉ. वेदप्रताप वैदिक भारत अब शादियों के मामले में क्रांतिकारी कदम उठानेवाला है। अभीतक भारतीय कानून के मुताबिक वर की आयु 21 वर्ष और वधू की आयु 18 वर्ष है। इससे कम आयु के विवाह अवैध माने जाते हैं। यह कानून मुसलमानों पर लागू नहीं होता है। वे शरिया के मुताबिक विवाह की आयु तय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved