लखनऊ । हाथरस कांड (Hathras case) यानी कि सामूहिक दुष्कर्म और मर्डर केस में जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट दाखिल करने में फिर देर हुई है। इससे पहले रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 10 दिन का समय बढ़ाया गया था। एसआईटी (SIT) को 17 अक्टूबर को अपनी जांच रिपोर्ट सरकार (yogi government) को सौंपनी थी।
बताया जा रहा है कि एसआईटी को हाथरस मामले की रिपोर्ट जमा करने में अभी कम से कम तीन दिन का वक्त लग सकता है। एसआईटी हाथरस मामले (Hathras case) की जांच करके वापस लौट चुकी है लेकिन अभी तक रिपोर्ट तैयार नहीं है। असल में, 14 सितंबर को हाथरस गैंगरेप कांड हुआ था जबकि 29 सितंबर को पीड़िता की मौत हो गई थी। इसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठे थे।
इन सब विवादों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी को 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया था। एसआईटी ने इस दौरान स्थानीय अधिकारियों, पीड़ित परिवार के सदस्यों, ग्रामीणों और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की। एसआईटी ने जांच के लिए दस दिन का अतिरिक्त समय मांगा था। एसआईटी को यह रिपोर्ट 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपनी थी।
बतादें कि एसआईटी की शुरुआती जांच के आधार पर ही हाथरस एसपी को निलंबित किया गया था और अन्य कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved