• img-fluid

    इसलिए iPhone 12के साथ नहीं मिल रहा चार्जर-हेडफोन

    October 18, 2020


    नई दिल्ली। Apple ने 13 अक्टूबर को नई आईफोन 12 सीरीज लॉन्च की है। सीरीज के तहत चार मॉडल्स- iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone Pro Max लॉन्च किए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स में कंपनी ने बेहतर प्रोसेसर, बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी और सेल्फी कैमरा में स्पेशल नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए हैं। हालांकि आईफोन 12 सीरीज अपने बॉक्स को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। दरअसल कंपनी ने इस बार बॉक्स का साइज छोटा कर दिया है, साथ ही डिवाइस के साथ ऐपल चार्जर या हेडफोन भी नहीं दिए जा रहे हैं।

    Apple का कहना है कि कंपनी ने यह फैसला पर्यावरण को ध्यान में रखकर लिया है। ऐपल के मुताबिक, बॉक्स से चार्जर और इयरपॉड्स निकाल देने पर पैकेजिंग का साइज 70 फीसदी घट जाता है, साथ ही डिवाइस शिप करने की क्षमता भी बढ़ जाती है। बता दें कि ऐपल का लक्ष्य 2030 तक 100 फीसदी कार्बन न्यूट्रल बनने का है। ऐसे में देखा जाए तो कंपनी के साथ दुनिया को भी इस फैसले का ‘फायदा’ हो सकता है।

    कंपनी ने यह भी बताई बड़ी वजह
    कंपनी ने अब इस फैसले को लेकर और विस्तृत बयान जारी किया है। Apple के iPhone मार्केटिंग वॉइस प्रेसिडेंट काइयन ड्रेंस ने ‘गुड मॉर्निंग अमेरिका’ शो को दिए इंटरव्यू में कहा कि अधिकतर iPhone खरीदारों के पास पहले से ये अक्सेसरीज मौजूद होती है। इसके अलावा चार्जर और लाइटनिंग केबल्स को ना देकर कंपनी ई-वेस्ट या ई-कचरे को भी कम करना चाहती है। इससे पर्यावरण को सीधे तौर पर फायदा होगा।

    बॉक्स में क्या मिलेगा
    Apple भले ही आईफोन 12 के बॉक्स में चार्जर ना दे रही हो, लेकिन कंपनी USB टाइप-सी टू लाइटनिंग केबल साथ में दे रही है। इस केबल के जरिए आप USB टाइप सी अडेप्टर के जरिए भी अपने आईफोन को चार्ज कर पाएंगे। साथ ही आईफोन 12 सीरीज में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

    Apple iPhone 12 स्पेसिफिकेशन्स
    परफॉर्मेंस Apple A13 Bionic
    स्टोरेज 64 GB
    कैमरा 12MP + 12MP + 12MP
    बैटरी 3210 mAh
    डिस्प्ले 6.1″ (15.49 cm)
    रैम 6 GB

    Share:

    अपनाएं व्यायाम के ये टिप्‍स, शरीर होगा एकदम आकर्षक

    Sun Oct 18 , 2020
    इस समय हर व्यक्ति स्‍वस्‍थ रहने और आकर्षक दिखने के लिए व्यायाम करने में ज्‍यादा समय बिताने लगा है। यहां तक कई लोगों ने अपने जीवन चर्या में योग को अपना हिस्‍या बना लिया। धीरे-धीरे योग का क्रेज भी बढ़ने लगा है। वैसे भी वर्तमान में समय में कोरोना महामारी के चलते भी लोग योग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved