नोएडा । उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा के भट्टा-परसौल गांव ( Bhatta-Parsaul village) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आसमान में एलियन जैसी दिखने वाली आयरन मैन ( iron Man) की आकृति उड़ती हुई दिखाई दी। जिसके बाद यह आकृति गांव के एक नहर के किनारे जा गिरी और गांव वालों की भीड़ लग गई। एलियन जैसी आकृति को देखने के लिए मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। हालांकि बाद में इसकी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस जांच के बाद बताया कि वो एक गुब्बारा था, जो कि एक सुपर हीरो की आकृति का था।
अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने सुबह दनकौर इलाके में आसमान में यह वस्तु देखी, जो बाद में भट्टा परसौल गांव के निकट नहर में गिरी। इसके आस-पास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और कुछ लोगों को लगा कि यह वस्तु “कोई एलियन (दूसरे ग्रह का प्राणी) है।”दनकौर के थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि यह हवा से भरा गुब्बारा था जो बाद में नहर के पास झाड़ियों में फंस गया था।
उन्होंने कहा कि गुब्बारे का एक हिस्सा नहर के बहते जल को छू रहा था, जिसके कारण गुब्बारा थोड़ा-थोड़ा हिल रहा था। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कुछ लोगों को यह वस्तु अजीब प्रतीत हो रही थी। पांडे ने कहा कि गुब्बारे में कुछ भी हानिकारक नहीं था, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस गुब्बारे को किसने उड़ाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved