img-fluid

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एक बड़े हादसे से बचे, हेलिकॉप्टर तार से टकराया

October 18, 2020

पटना । केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) एक बड़े हादसे से बच गए। जानकारी मिल रही है कि उनके हेलिकॉप्टर (helicopter) का पंखा एक तार से जाकर टकरा गया। इसमें हेलिकॉप्टर के ब्लेड टूट गए। बता दें कि हादसे के दौरान उनके साथ मंगल पांडेय और संजय झा भी मौजूद थे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ये हादसा शनिवार रात पटना एयरपोर्ट (Patna Airport)  पर हुआ, जब रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर एक निर्माण स्थल पर ओवरहेड वायरिंग से टकरा गया। बता दें कि इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर का पंखा टूट गया। हालांकि रविशंकर प्रसाद को इस दौरान कोई क्षति नहीं हुई। वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

रविशंकर प्रसाद के ऑफिस ने किया ट्वीट
रविशंकर प्रसाद के ऑफिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रविशंकर प्रसाद का हेलिकॉप्टर एक तार से टकरा गया। इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर का ब्लेड टूट गया। हालांकि रविशंकर प्रसाद बिल्कुल सुरक्षित हैं।

गौरतलब है कि शनिवार शाम रविशंकर प्रसाद चुनावी सभा में भाग लेने के बाद पटना वापस आए थे। इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकरा गया। और हेलिकॉप्टर के 2-3 ब्लेड भी टूट गए। बता दें कि हादसे से पहले ही हेलिकॉप्टर से सभी नेता उतर चुके थे।

Share:

आईपीएलः धवन के शतक की बदौलत रोमांचक मैच में दिल्ली ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया

Sun Oct 18 , 2020
शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का 34वां मैच शनिवार की रात दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन के नाबाद शतक की बदौलत दिल्ली ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया। इसकी जीत के साथ दिल्ली 14 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved