• img-fluid

    नीतीश फिर सीएम बने तो लोजपा एनडीए से बाहर हो जाएगी : चिराग

    October 18, 2020

    पटना। चिराग पासवान के खिलाफ सुशील मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं ने मोर्चा खोल दिया हैं। चिराग पासवान को वे वोट कटवा बता रहे हैं जिसके बाद चिराग ने भी इन नेताओं पर पलटवार करना शुरू कर दिया है। चिराग ने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ नीतीश कुमार के दबाव में आकर मेरे खिलाफ बयान दे रहे हैं।

    चिराग पासवान ने कहा कि अगर मेरी पार्टी लोजपा वोट कटवा है तो आखिर किस कारण भाजपा वर्ष 2014 से उनको एनडीए का हिस्सा बना रखा है। वर्ष 2014 और 2019 के बिहार विधानसभा चुनाव क्यों साथ में लड़ा? इसका जबाव भाजपा के नेताओं को देना चाहिए। भाजपा नेता बयान देने में अपने दिमाग का भी इस्तेमाल करें न कि नीतीश के दवाब में आएं। चिराग ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं तो मैं केंद्र सरकार से अलग हो जाउंगा।

    चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला उनके पापा रामविलास पासवान ने किया था। पापा के फैसले का सम्मान करते हुए इस पर मैंने काम किया है। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार मेरे पापा का अपमान कई बार कर चुके हैं। इसका जवाब बिहार की जनता उनको चुनाव में देगी। बता दें कि सुशील मोदी ने चिराग पासवान पर पलटवार करते हुए कहा था कि लोजपा वोट कटवा है। विधानसभा चुनाव में वह दो सीट भी नहीं जीत पाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 94वें पायदान पर, 14 फीसदी आबादी कुपोषित

    Sun Oct 18 , 2020
    नई दिल्ली। वैश्विक भूख सूचकांक में भारत पड़ोसी देश पाकिस्‍तान से भी पिछड़ गया है। साल 2020 के लिए शनिवार कको जारी ग्लोबल हंगर इंडेक्स 107 देशों की सूची में भारत इस साल 94वें पायदान पर है। पिछले साल भारत 102वें पायदान पर था। ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स के मुताबिक भारत की 14 फीसदी आबादी कुपोषित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved