img-fluid

निर्दलीय उम्मीदवार बन गईं पुष्पम प्रिया चौधरी

October 18, 2020

पटना। प्लूरल्स पार्टी वाली पुष्पम प्रिया चौधरी को चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी का कैंडिडेट मानने से इनकार कर दिया है। पटना के बांकीपुर से चुनाव लड़ रही पुष्पम को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। पटना जिला निर्वाचन कार्यालय ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें पुष्पम प्रिया को निर्दलीय उम्मीदवार दिखाया गया है।

दरअसल, पुष्पम प्रिया चौधरी ने पटना के बांकीपुर सीट से खुद को द प्लूरल्स पार्टी का उम्मीदवार बताते हुए नामांकन किया था। वे इस पार्टी की अध्यक्ष भी हैं। लेकिन पटना के चुनाव अधिकारियों ने जब उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन का ब्योरा ढ़ूढ़ा तो वह मिला ही नहीं। पुष्पम प्रिया की पार्टी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नहीं उपलब्ध होने के आधार पर जिला निर्वाचन कार्यालय ने उन्हें निर्दलीय घोषित कर दिया। वैसे पुष्पम प्रिया ने अपने शपथपत्र में अपनी पार्टी का नाम ‘द प्लूरल्स पार्टी’ भरा है। उनकी पार्टी रजिस्टर्ड तो है लेकिन उसे चुनाव आयोग की मान्यता प्राप्त नहीं हुई है। लिहाजा उनका चुनाव चिह्न भी तय नहीं है। बांकीपुर से किये गये नामांकन में पुष्पम ने अपने लिए शतरंज बोर्ड, लूडो या कैरम बोर्ड में से कोई एक चुनाव चिन्ह मांगा है। पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि का कहना है कि नामांकन के समय पार्टी का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नहींं दिख रहा है। मामला तकनीकी है, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान इसकी जांच की जायेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मैनचेस्टर युनाइटेड ने पॉल पोग्बा का करार एक साल के लिए बढ़ाया

Sun Oct 18 , 2020
लंदन। इंग्लैंड के पेशेवर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा का करार एक साल के लिए बढ़ा दिया है। पोग्बा का करार इस सीजन के बाद खत्म हो रहा था,लेकिन अब वह 2022 तक क्लब में बने रहेंगे। पोग्बा इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के अभी तक के इस सीजन में टीम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved