भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना मिनी वचन-पत्र जारी किया है, जो पूर्णत: किसान केन्द्रित है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दिग्विजयसिंह की मौजूदगी में जारी वचन पत्र में कांग्रेस ने मतदाताओं से 52 वादे किए हैं। इनमें किसानों का कर्ज माफ किए जाने के अलावा बिजली बिल आधा किए जाने तथा कांग्रेस की सरकार बनने पर केन्द्र का किसान बिल लागू नहीं किए जाने का वादा भी किया गया है। इसके अलावा वचन-पत्र में किसानों को बिना ब्याज कर्ज देने के साथ ही कोरोना से मौत पर पीडि़त परिवार को राहत राशि तथा संविदा आधार पर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की बात भी कही गई है। इसके अलावा कोरोना काल में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों की फीस सरकार भरेगी।
हमने 972 में से 574 वादे पूरे किए
वचन-पत्र जारी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व हमने अपने वचन-पत्र में प्रदेश की जनता से 972 वादे किए थे और हमारी 15 माह की सरकार ने उसमें से 574 वचन पूरे किए। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। हमारी सरकार ने जिन भूमाफियाओं पर लगाम कसी थी, वे फिर से सक्रिय हो गए हैं।
कांग्रेस ने आज अपने वचन पत्र में 52 नए वादे किए हैं, जिनमें यह प्रमुख वादे हैं…
किसानों को बिना ब्याज कर्ज देगी सरकार।
किसानों की कर्जमाफी।
बिजली बिल हाफ
किसान बिल लागू नहीं होगा।
कोरोना से मौत पर राहत राशि।
बेरोजगारों को नौकरी।
कोरोना काल में प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों की फीस सरकार देगी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved