• img-fluid

    फ्रांस में कोरोना संक्रमण बढ़ता प्रकोप, एक दिन में आए 25,085 नये मामले

  • October 17, 2020

    पेरिस । फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 25,085 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,76,118 हो गयी है। फ्रांस के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इस दौरान फ्रांस में कोविड-19 से 122 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33,324 हो गयी। इससे एक दिन पहले फ्रांस में कोरोना के रिकॉर्ड 30,621 नये मामले सामने आये थे। फ्रांस में कोरोना के 9,986 मरीजाें का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनमें से 1785 की हालत गंभीर बनी हुई है।

    इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए शुक्रवार से राजधानी पेरिस समेत देश के कई बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू लगाये जाने की घोषणा की है। शहरों में कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक लागू होगा।

    कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए करीब 12 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर 135 यूरो का जुर्माना लगाया जायेगा। तीन से अधिक बार कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को छह महीने की जेल और उस पर 3750 यूरो का जुर्माना भी लगाया जायेगा।

    Share:

    सुरक्षा परिषद करेगा अर्मेनिया-अजरबैजान संघर्ष पर बातचीत, शांति बहाली के प्रयास हुए तेज

    Sat Oct 17 , 2020
    मॉस्‍को । अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबख क्षेत्र में जारी संघर्ष पर चर्चा करने के लिए सोमवार को बंद दरवाजों के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक होगी। संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी मिशन के प्रेस सचिव फेडोर स्ट्रीझिझोविस्की ने यह जानकारी दी। वहीं, अमेरिका, रूस, जर्मनी और फ्रांस समेत कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved