• img-fluid

    TRP रेटिंग्स में पिछड़े अमिताभ-सलमान, सास-बहू का ड्रामा टॉप पर

  • October 17, 2020


    मुंबई। टीवी (Telivison) की दुनिया में बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति (KBC) जैसे शो दस्तक तो दे चुके हैं मगर अभी तक दर्शकों के मन में पूरी तरह से पकड़ नहीं बना पाए हैं. सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) और अमिताभ बच्चन का शो केबीसी (KBC) इस हफ्ते भी टॉप 5 में जगह बना पाने में नाकामयाब रहा है. इसके अलावा पॉपुलर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) दो पायदान नीचे खिसक गया है. आइए जानते हैं कि बाकी सीरियल्स के क्या हैं हाल और इस हफ्ते कौन-कौन से सीरियल ने टॉप 5 में जगह बनाई है.

    BARC (Broadcast Audience Research Council) द्वारा जारी की गई ताजा लिस्ट के मुताबिक पिछले बार की तरह इस बार भी कुंडली भाग्य ने टीआरपी में बाजी मारी है और पहला स्थान हासिल किया है. कुंडली भाग्य को कुल 7801 इंप्रेसन्स मिले हैं. सीरियल में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. दूसरे पर टीवी सीरियल अनुपमा है. अनुपमा को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस सीरियल को कुल 7292 इंप्रेसन्स मिले हैं.

    तीसरे स्थान पर जी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) है. सृति झा और शबीर अहलुवालिया (Sriti Jha and Shabbir Ahluwalia) की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियों में से एक रही है. इस शो को 6257 इंप्रेसन्स मिले हैं. मलाइका अरोड़ा के इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर आने के बाद से इसकी टीआरपी में भी सुधार देखने को मिल रहा है. शो 5766 इंप्रेसन्स के साथ चौथे नंबर पर है. जबकी लोगों का चहेता कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 5667 इंप्रेशन्स के साथ पांचवे स्थान पर है.

    बता दें कि बार्क द्वारा जारी की गई टीवी शोज की ये टीआरपी (TRP) रेटिंग्स 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक की है. इन शोज के अलावा छोटी सरदारनी, शक्ति अस्तित्व के एहसास का और द कपिल शर्मा शो (Chhoti Sardarni, Shakti astitva Ke Ehsaas Ka and The Kapil Sharma Show) भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब फैन्स के लिए ये देखने वाली बात होगी की सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस इस लिस्ट में आखिर कब एंट्री मारता है.

    Share:

    अनंतनाग के लारनू में सुरक्षाबल और आतंकियों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

    Sat Oct 17 , 2020
    अनंतनाग. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के लारनू इलाके में शनिवार सुबह से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. वहीं, शुक्रवार को बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved