• img-fluid

    जीएसटी मुआवजे के लिए केंद्र सरकार के उधार लेने के फैसले का चिदंबरम ने किया स्वागत

    October 16, 2020

    नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कमी की भरपाई को लेकर केंद्र सरकार ने 1.10 लाख करोड़ रुपये उधार लेना की योजना बनाई है। इसके लिए वह राज्यों को उनका भुगतान करेगी। हालांकि वित्त मंत्रालय की तरफ से यह भी कहा गया है कि यह राशि राज्यों को लोन के तौर पर मिलेगी। राज्यों की आर्थिक मदद को लेकर केंद्र के इस फैसले का पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार को गतिरोध खत्म करने वाला कदम उठाकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि केंद्र और राज्यों के बीच फिर से विश्वास बहाली हो सके।

    पी. चिदंबरम ने कहा कि शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों को लिखा है कि केंद्र सरकार 1,10,208 करोड़ रुपये उधार लेगी और राज्य सरकारों को बैक-टू-बैक ऋण देगी। सरकार के हृदय परिवर्तन के बाद का यह फैसला स्वागत योग्य है। हालांकि जीएसटी मुआवजे में अंतर के संतुलन पर कोई स्पष्टता नहीं है। वित्तमंत्री के पत्र में इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि कौन पैसा उधार लेगा और कर्ज कैसे चुकाया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि कई राज्य अपने स्वयं के खाते पर उधार लेने के विरोध में हैं, जो बिल्कुल सही है। उन्होंने कहा कि पहली राशि और दूसरी राशि में कोई अंतर नहीं है। केंद्र को 1,06,830 करोड़ रुपये की समान शर्तों की पेशकश करके तुरंत गतिरोध का समाधान करना चाहिए क्योंकि उसने 1,10,208 करोड़ रुपये की पेशकश की है।

    चिदंबरम ने कहा है कि जीएसटी मुआवजे के भुगतान को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच की तनातनी को समाप्त करने की दिशा में सरकार की ओर से पहला सही कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘अब मैं प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री से दूसरा कदम उठाने और केंद्र और राज्यों के बीच विश्वास को फिर से स्थापित करने का आग्रह करता हूं।’

    उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि केंद्र सरकार राज्यों की जीएसटी में कमी को पूरा करने के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। उपयुक्त किश्तों में कर्ज के तौर यह राशि लिए जाने से भारत सरकार के राजकोषीय घाटा पर कोई असर नहीं होगा। इसके बाद राशि को राज्यों को जीएसटी कंपंजेशन सेस रिलीज के बदले में एक के बाद एक लोन के तौर पर दिया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    डेनमार्क ओपन: सेन दूसरे दौर में बाहर, श्रीकांत आगे बढ़े

    Fri Oct 16 , 2020
    कोपेनहेगन। भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन अपने दूसरे दौर के मैच में हारने के बाद डेनमार्क ओपन से बाहर हो गए हैं। लक्ष्य को डेनमार्क के हैंस-क्रिस्टियन विटिन्गस ने तीन सेट तक चले मुकाबले में 15-21, 21-7, 21-17 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला 55 मिनट तक चला। विटिन्गस ने पहला सेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved