img-fluid

आरसीबी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी और सबसे ज्यादा रन बनाने बाले कप्तान बने कोहली

October 16, 2020

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मैच में मैदान पर उतरते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। आईपीएल में पंजाब के खिलाफ कोहली का ये 200वां मैच था। इसी के साथ कोहली एक फ्रेंचाइज़ी के लिए 200 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही विराट कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

कोहली ने आरसीबी के लिए आईपीएल में 185 और चैंपियन टी20 लीग में 15 मैच खेले हैं। आरसीबी के लिए 200 मैच खेलने पर कोहली ने कहा,”मेरे लिए आसीबी का बहुत मतलब है। कई लोग उस भावना को नहीं समझते हैं। टीम के लिए 200 मैच खेलना अविश्वसनीय हैं। मैंने 2008 में इस बारे मे बिल्कुल भी नहीं सोचा था।”

उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने मुझ पर भरोसा बनाए रखा है और मैं यहां बना हुआ हूं। जब टीम जीतती है तो आप कप्तान के रूप में अच्छे दिखते हैं। कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने दो हार के बाद ही अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।”

हालांकि कोहली को अपने 200वें मैच में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी को पंजाब ने 08 विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोहली ने अपने 200वें मैच में 48 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब की तरफ से केएल राहुल 61 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि क्रिस गेल ने 53 और मयंक अग्रवाल ने 45 रन बनाए।

आईपीएल : बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के को भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 31वें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

पंजाब के खिलाफ 10 रन बनाते ही विराट कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के नाम बतौर कप्तान अब 4312 रन हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी के नाम आईपीएल में बतौर कप्तान 4275 रन हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर है जिन्होंने 3518 रन बनाए हैं।

बता दें कि पंजाब ने आईपीएल के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 08 विकेट से करारी शिकस्त दी। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से केएल राहुल 61 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि क्रिस गेल ने 53 और मयंक अग्रवाल ने 45 रन बनाए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

दमोह : नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

Fri Oct 16 , 2020
दमोह। जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले एक 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उसके साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी है। वहीं, दो आरोपित अभी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved