इंदौर। इन दिनों उपचुनाव को लेकर राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक शख्स ने आपा खोते हुए सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के खिलाफ अनर्गल बातें लिख दीं। इसके बाद उसकी पुलिस में शिकायत हुई। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि महक पटेल के खिलाफ भाजपाइयों ने शिकायत की थी कि उसने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांवेर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां की। इससे तीनों की छवि धूमिल हुई है। पुलिस ने शिकायत के बाद महक पर एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि महक पटेल कांग्रेस से जुड़ा है। महक के अलावा अनिल मरमट, हर्षित शर्मा पर भी पुलिस ने कारवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved