• img-fluid

    रातभर फुटपाथों पर लाशों की तलाश

  • October 16, 2020

    • जहरीली शराब कांड में 2 और लोगों की मौत
    • मृतक संख्या 16 हुई
    • एसआईटी की टीम उज्जैन पहुंची
    • जो भी नशे में मिला अस्पताल भेजा, बाकी लोगों को रैन बसेरा में छोड़ा

    उज्जैन। उज्जैन में जहरीली शराब पीने से देर रात दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। उन्हें मिलाकर मृतक संख्या 16 हो गई है। उधर रातभर प्रशासकीय अमला फुटपाथों पर शराबियों को ढूंढता रहा। फुटपाथ पर सोने वाला जो भी नशे में मिला उसे अस्पताल भेज दिया गया और बिना नशे वालों को रैन बसेरों में छोड़ा गया। उधर मामले का जांच के लिए एसआईटी की टीम उज्जैन पहुंची है। एसआईटी नकली शराब मामले में पूरे नेटवर्क की जांच करेगी।

    उज्जैन में स्प्रीट की बनी जहरीली शराब पीने से कल तक 14 लोगों की मौत हो गई थी। देर रात 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं स्प्रीट बेचने वाली दवा दुकानों पर भी लगातार छापे मारे जा रहे हैं।

    पन्नी में बिकती है शराब
    स्प्रीट व अन्य नशीली गोलियों से मिलाकर तैयार की गई शराब पन्नी में पैककर बेची जाती है, जिसकी कीमत 20 से 30 रुपए के बीच होती है। देसी शराब से सस्ती होने के कारण मजदूर इस जहरीली शराब का सेवन करने के लिए आतुर रहते हैं।

    राजेश राजौरा करेंगे शराब कांड की जांच
    19 अक्टूबर को आईएसएस राजेश राजौरा प्रदेशभर में फैले नशीले नेटवर्क की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। इस मामले में अब तक 11 आरोपियों के अलावा 30 संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

    दो निगमकर्मियों पर मामला दर्ज
    जहरीली शराब मामले में नगर निगम के दो कर्मचारियों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनके माध्यम से शराब वितरित कराई गई थी।

    दवा दुकानों पर नजर..
    उज्जैन में हुए जहरीली शराब कांड के बाद अब ऐसी कई दवा दुकानों पर नजर रखी जा रही है, जो स्प्रीट बेचती हैं। पूरे प्रदेश में स्प्रीट से बनी दवाइयों के वितरण का नेटवर्क फैला है।

     

    Share:

    बिहार के औरंगाबाद में आचार संहिता उल्लंघन के 19 मामले दर्ज, 24 लाख नकद बरामद

    Fri Oct 16 , 2020
    पटना । बिहार में औरंगाबाद जिले की उड़न दस्ता और स्टेटिक सर्विलांस टीम की छापेमारी में अब तक 24 लाख रुपये से अधिक नकद बरामद किये जाने के साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के 19 मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस बार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved