मुंबई. अगर दमदार स्किप्ट और शानदार कास्ट का सपना है तो पैसा तो खर्च होगा ही… बॉलीवुड हो या फिर साउथ सिनेमा अब फिल्मों का बजट खासतौर से बढ़ाया जा रहा है ताकि दर्शकों को कुछ खास दिखाया जा सके. ऐसा ही कुछ प्रभास की अपकमिंग मूवी आदिपुरुष में भी होने जा रहा है.
कोविड 19 के बाद जहां ज्यादातर निर्माता निर्देशक फिल्मों के बजट और कास्ट में कटौती के बारे में सोच रहे हैं. वहीं कुछ निर्देशक इन सबसे परे दर्शकों के शानदार मनोरंजन के लिए योजना बनाने में जुटे हैं. फिलहाल ख़बर आई है प्रभास स्टारर आदिपुरुष के बजट को लेकर. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए तकरीबन 400 करोड़ का बजट तय किया गया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
फिल्म में अलग तकनीक के इस्तेमाल की तैयारी
कहा जा रहा है कि प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष में एक अलग तरह की तकनीक, वीएफएक्स का इ्स्तेमाल किया जाएगा साथ ही इस फिल्म से कई बड़े चेहरे भी जुड़े हैं. ऐसे में लाजिमी है कि फिल्म का बजट काफी बड़ा होगा ही होगा. हालांकि पहले जब इस प्रोजेक्ट पर काम किया गया था तो प्लान कुछ और था लेकिन अब इसमें कुछ तब्दीलियां भी की गई हैं.
आदिपुरुष में नज़र आएंगे बॉलीवुड के ये चेहरे
इस फिल्म में बाहुबली फेम प्रभास तो है ही लेकिन साथ ही बॉलीवुड के कुछ जाने माने एक्टर भी इसमें अहम किरदार निभाने जा रहे हैं. इनमें अजय देवगन और सैफ अली खान जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल है. किरदारों के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आदिपुरुष में प्रभास भगवान श्री राम, सैफ अली खान(रावण) और अजय देवगन भगवान शिव शंकर के किरदार में नज़र आने वाले हैं। ऐसे में तीनों का ही किरदार काफी अहम और दिलचस्प है. इस फिल्म के बजट से ये बात साफ है कि फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी चल रही है और निर्देशक ओम राउत इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं.
ओम राउत ने ही किया था तान्हाजी का निर्देशन
खास बात ये है कि ओम राउत ने ही अजय देवगन की तान्हाजी का निर्देशन किया था. फिल्म ज़बरदस्त हिट रही थी और इसने कई रिकॉर्ड भी तोड़े थे. वहीं अब आदिपुरुष में दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ नज़र आएगी. लेकिन ये फिल्म भी उतना ही धमाल मचाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved