img-fluid

जर्मनी कोरोना के गंभीर चरण में : एंजेला मार्केल

October 15, 2020

बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने कहा है कि जर्मनी कोरोना महामारी के गंभीर चरण से गुजर रहा है। नए संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

जर्मनी के संघीय राज्यों के अध्यक्षों से बात करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मार्केल ने कहा कि हम कोरोना महामारी के गंभीर चरण से गुजर रहे हैं। चांसलर ने कहा कि संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक कारणों से वह दूसरे लॉकडाउन को लागू नहीं कर सकते हैं। जर्मनी में लगातार संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। गर्मियों में 100 मामले प्रतिदिन दर्ज हो रहे थे तो अब अक्टूबर में कई हजार मामले प्रतिदिन दर्ज हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जर्मनी में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 5100 नए मामले दर्ज हुए हैं। जर्मनी में 3 लाख 30 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। 9677 लोगों को कोरोना के कारण मौत हो गई है जबकि 2 लाख 80 हजार से अधिक लोग ठीक भी हो गए हैं।

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3773, नए 342

Thu Oct 15 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 342 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2288 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 77880 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1828 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 1913 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 31096 हो गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved