img-fluid

सुवासरा उपचुनाव में मिर्चीबाबा कांग्रेस के पक्ष में करेंगे प्रचार

October 15, 2020

मंदसौर । श्री श्री 1008 वेराग्यनंदजी महाराज ऊर्फ मिर्ची बाबा का मंदसौर पहुंचे। गुरूवार सुबह भगवान श्री पशुपतिनाथजी के दर्शन करने के बाद मीडिया से मिर्ची बाबा ने चर्चा करते हुए शिवराजसिंह चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने दोनों नेताओं को दुर्योधन एवं दुश्यासन की संज्ञा देते हुये लोकतंत्र रूपी दोप्रदी की लाज बचाने के लिये आमजन का आव्हान किया।
उन्होनें भाजपा को हिन्दुत्व के नाम पर पाखंड करने वाली पार्टी करार देते हुये हिन्दुत्व के रक्षक एवं गौभक्त कमलनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया।
मिर्ची बाबा ने लोकतंत्र की रक्षा वाले मध्यप्रदेश के 28 विधानसभाओं चुनाव में संत समाज द्वारा कमलनाथ का साथ देने का संकल्प दोहराते हुये कहा कि शिवराजसिंह चौहान एवं सिंधिया से लोकतंत्र की रक्षा करना जरूरी हैं। जिस प्रकार से दुर्योधन एवं दुश्यासन ने दोपद्री की लाज लूटने का प्रयास किया, किन्तु भगवान श्री कृष्ण ने लाज बचायी। उसी तरह कमलनाथजी रूपी कृष्ण के नेतृत्व में संत समाज लोकतंत्र की रक्षा के लिये कार्य कर रहा है।
उन्होंने कमलनाथ के पंद्रह माह के शासन की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके कार्यकाल में एक हजार नवीन गौशालाओं का निर्माण हुआ, अपराध पर अंकुश लगा, शुद्ध के लिये युद्ध अभियान चला, बिजली के बिल आधे हुये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दुगुनी हुई, माफियाओ का सफाया हुआ जिसके चलते आमजन सरकार से खुश थे, लेकिन शिवराजसिंह और सिंधिया ने फिर से प्रदेश में जंगलराज लाने का कार्य कर सरकार को गिराया हैं।

Share:

खाचरौद के हिस्ट्री शिटर पूर्व पार्षद चुन्नु लाला को भेजा जेल

Thu Oct 15 , 2020
खाचरौद। खाचरौद का हिस्ट्री शिटर व पूर्व पार्षद ईनामी बदमाश चुन्नु लाला व उसके भाई छंगलाला को पुलिस ने तीन माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित भाई तीन माह से पुलिस को चख्मा दे रहे थे। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved