• img-fluid

    आईपीएल पर सट्टा खिलाते चार गिरफ्तार, नौ लाख की नकदी सहित लाखों का हिसाब मिला

  • October 15, 2020

    • क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात की कार्रवाई, दो मुख्य आरोपी फरार

    भोपाल। आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक करते हुए भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने करीब चार बुकियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब नौ लाख रुपए की नकदी जब्त की है। इतना ही नहीं आरोपियों के पास से पुलिस को लाखों रुपए के लेन-देन का हिसाब के अलावा चार मोबाइल फ ोन भी मिले हैं। जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं। दोनों की तलाश की जा रही है।
    एएसपी क्राइम गोपाल सिंह धाकड़ के मुताबिक मुखबिर से खबर मिली थी कि रचना नगर अंडरब्रिज के पास पंकज लिटोरिया निवासी स्टेशन बजरिया और पुनीत वासवानी निवासी बैरागढ़ आईपीएल मैच पर सट्टा ले रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस को पंकज के पास से करीब तीन लाख 95 हजार रुपए नकदी और पुनीत वासवानी के पास से करीब चार लाख रुपए नकदी मिले। पुलिस पूछताछ में दोनों सटोरियों ने बताया कि वह लोग राकू उर्फ राकेश और रज्जी के लिए काम करते हैं। दोनों बैरागढ़ में रहते हैं, लेकिन वह अभी पुलिस की गिरफ्तार बाहर है। दोनों ने ही उन्हें आईडी देकर सट्टा करने के लिए कहा था। पुलिस को आरोपियों के पास से मिले मोबाइल फ ोन में लाखों रुपए के लेन-देन का हिसाब भी मिला है। इसके अलावा पुलिस की टीम ने लांबाखेड़ा के पास से रवि उर्फ राहुल राठौर निवासी बैरागढ़ और नीरज पंक्ति निवासी इस्लामी गेट को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आईपीएल मैच पर सट्टा ले रहे थे। पुलिस को रवि के पास से 55 हजार 450 रूपए मिले। जबकि नीरज के पास से 44 हजार 550 रुपए नकदी मिले। इसके अलावा मोबाइल फ ोन और रजिस्टर में लाखों रुपए के लेन-देन का हिसाब भी मिला है।

    Share:

    मंदिर और हिंदुत्व पर राजनीतिक घमासान

    Thu Oct 15 , 2020
    – सियाराम पांडेय ‘शांत’ महाराष्ट्र में सिद्धि विनायक मंदिर खोलने को लेकर राजनीतिक घमासान जहां चरम पर है, वहीं हिंदुत्व के सबसे बड़े पैरोकार की जंग भी शुरू हो गई है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री की जुबानी जंग तो कमोबेश इसी ओर इशारा करती है। भाजपा इस मंदिर को यथाशीघ्र खोले जाने का महाराष्ट्र सरकार पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved