img-fluid

एक्शन फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग पूरी

October 15, 2020

सलमान खान और उनकी टीम ने हाल में एक्शन फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग फिर से शुरू की थी और आज अपने शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है। फिल्म ‘राधे’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में सलमान खान, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं। सलमान खान और उनकी टीम 2 अक्टूबर से एक्शन थ्रिलर फिल्म के बचे हुए हिस्से को पूरा करने के लिए लगभग सात महीने बाद सेट पर लौटे थे। टीम ने अब न्यू नार्मल के बीच शूट को पूरा कर लिया है। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से इसकी घोषणा की है।
सलमान खान फिल्म्स ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें सलमान को सेट पर एक कार से बाहर निकलते देखा जा सकता है और वह घोषणा करते हैं कि-‘राधे की शूटिंग पूरी कर ली गई है, सभी का धन्यवाद।’ सलमान खान फिल्म्स ने वीडियो शेयर कर लिखा-‘और यह पूरी हो गई! राधे।।’ साथ ही सलमान खान, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, दिशा पटानी, प्रभुदेवा, सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री, रील लाइफ प्रोडक्शन और गौतम गुलाटी को टैग किया।
सुपरस्टार को वीडियो में चेक शर्ट और जीन्स पहने देखा जा सकता है। वीडियो में सलमान खान काफी खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में फिल्म का पोस्टर नजर आता है और उस पर राधे कमिंग सून लिखा हुआ है। फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में सलमान खान और दिशा पटानी के अलावा रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी, मेघा आकाश और जरीना वहाब भी हैं। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में होंगे।
सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी। कोरोना महामारी के चलते इसे आगे बढ़ाना पड़ा। फिल्म का निर्माण सलमान खान की होम प्रोडक्शन में हुआ है। सलमान के भाई सोहेल खान इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और सह लेखक हैं। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ एक्शन-ड्रामा फिल्म है।

Share:

रूस की EpiVacCorona नाम की दूसरी वैक्सीन को मिली मंजूरी

Thu Oct 15 , 2020
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की कि उन्होंने दूसरी कोविड-19 (COVID – 19) वैक्सीन को पंजीकृत किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई। गौरतलब है कि रूस अगस्त में एक कोविड-19 (COVID – 19) वैक्सीन को नियामक स्वीकृति देने वाला पहला देश बना था, जब स्पुतनिक-5 (Sputnik V) वैक्सीन का आधिकारिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved