img-fluid

पंजाब : मोगा के डीसी ऑफिस पर खालिस्तानी झंडा फहराने के मामले में एनआईए का छापा

October 14, 2020

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के मोगा जिले में डीसी ऑफिस पर खालिस्तानी झंडा फहराने के मामले में आज छह स्थानों पर छापामारी की। तलाशी में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सामानों के अलावा कई अन्य अवैध दस्तावेज बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त, 2020 को मोगा (पंजाब) के उपायुक्त कार्यालय पर सिख फॉर जस्टिस के कैडर्स द्वारा खालिस्तानी झंडा फहराया गया था। इससे एक दिन पहले फिरोजपुर-लुधियाना रोड पर स्थित प्रबंधकीय कांप्लेक्स से तीन युवकों ने तिरंगा उतार दिया था। उसके बाद डीसी कार्यालय पर आपत्तिजनक झंडा फहराते हुए युवकों द्वारा उसे खालिस्तानी झंडा बताया गया था। इस घटना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। बाद में अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस ने देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब इस मामले में एनआईए जांच कर रही है।

Share:

सिंधिया समर्थकों के चुनाव क्षेत्रों में भाजपा के डिजिटल रथों को कांग्रेस ने की पुलिस सुरक्षा की मांग

Wed Oct 14 , 2020
भोपाल। विधानसभा उपचुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा के डिजिटलों से रथों से सिंधिया की फोटो गायब होने के बाद अब कांग्रेस ने अनोखी मांग की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कांग्रेस, सरकार व पुलिस से मांग करती है कि भाजपा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved