पुंछ । जम्मू-पुंछ राजमार्ग स्थित मंजाकोट में बुधवार दोपहर रहस्यमय परिस्थितियों में एक विस्फोट हुआ। फिलहाल, किसी नकुसान की कोई सूचना नहीं है। विस्फोट के तुरन्त बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गया है।
बुधवार दोपहर पुंछ के मंजाकोट के काकूरा गांव में सड़क के बीचोबीच एक विस्फोट हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के गांव के लोगों में दशहत छा गई। सेना के जवानों सहित स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से रोक दिया गया है। खबर लिखने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved