जबलपुर। जिले के पाटन थानांतर्गत पुलिस ने मंगलवार को एक तस्कर के पास से 12 किलो गांजा बरामद किया है, जिसे वह इंडिको कार से लेकर जबलपुर आ रहा था। पुलिस अब उन गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ में जुटी है कि उक्त गांजा उन्हे कहां से मिला है, जबलपुर में कहां पर सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।
पाटन पुलिस के अनुसार ग्राम धनगौर थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह निवासी मनीष पाल इंडिको कार क्रमांक एमपी 15 सीए 9297 में गांजा रखकर मंगलवार को जबलपुर के लिए रवाना हुआ। जब वह बगदरी तिराहा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान पुलिस को खबर मिल गई, पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रोका तो मनीष पाल ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़कर कार की डिक्की खुलवाई तो उसमें से करीब 12 किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स के एक्ट तहत प्रकरण दर्ज किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।