भोपाल। खेती किसानी करने वाले व्यक्ति अपने दोस्त के साथ मिलकर पंचवटी कॉलोनी में एक मकान का सौदा किया। अनुबंध करने के समय उसने किस्तों में दस लाख रुपए दे दिए। अनुबंध के बाद उसे मकान देने के बजाए मकान मालिक ने मकान किसी दूसरे को बेच दिया। पैसे वापस मांगने पर उसने दो लाख रुपए तो दे दिए लेकिन बाकी आठ लाख वापस नहीं किए। मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद धोखाधड़ी व गबन का प्रकरण दर्ज कर लिया है। कोहेफिजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेती किचानी करने वाले चंद्रशेखर तिवारी ने अपने दोस्त विवेक शर्मा के साथ मिलकर पंचवटी कॉलोनी में मकान खरीदने के लिए मुकेश साहू और संगीता साहू से सौदा तय किया था। मकान 32 लाख रुपए में बेचने की बात पक्की हुई थी। अनुबंध करने के दौरान चंद्रशेखर ने तीन किस्तों में दस लाख रुपए दे दिए। बाद में रजिस्ट्री कराने के समय मुकेश साहू टालमटोली करने लगा। बाद में चंद्रशेखर को पता चला कि मुकेश साहू ने वह मकान किसी और को बेच दिया है। चंद्रेशेखर ने अपने पैसे वापस मांगे तो मुकेश ने दो लाख रुपए दे दिए लेकिन बाकी आठ लाख रुपए वापस करने को लेकर उसने कोई वादा नहीं किया। बार-बार पैसे मांगने पर मुकेश ने तीन चैक दे दिए। चंद्रशेखर ने जब चैक बैंक में जमा किए तो पता चला कि जिस खाते के यह चैक है उसमें पैसे ही नहीं है। मुकेश की नीयत को समझते हुए चंद्रशेखर ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने गबन का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। चूंकि इस मकान की रजिस्ट्री मुकेश साहू और उसकी पत्नी संगीता के नाम पर है इसलिए पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved