नई दिल्ली। भारत में सोने को हमेशा से इन्वेसटमेंट (Investment) का सबसे अच्छा तरीका माना गया है। सोने की कीमत में पिछले कई साल से लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। भविष्य में इसकी कीमत बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में आप सोने में निवेश के ऑप्शन को चुन सकते हैं। लंबी अवधि में यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं अगर आप बैंक से सोने का सिक्का (Gold coin) खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से बचें। आइऐ बताते हैं ऐसा क्यों…
सोने में कई तरीके से निवेश किया जा सकता है। इसके लिए आप गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF)|के साथ सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं या किसी जूलरी स्टोर या बैंक से फिजिकल गोल्ड खरीद सकते हैं। भविष्य के लिहाज से गोल्ड में निवेश के लिए गोल्ड ज्वैलरी के बदले सोने के सिक्के खरीदना बेतहर विकल्प है। सोने के सिक्के को आप जिस समय चाहें उस समय कैश करा सकेंगे। साथ ही इसे बेचते समय मेकिंग चार्ज और वेस्टेज चार्ज नहीं लगेगा। सोने के सिक्के गोल्ड जूलरी की तरह समय बीतने पर काले भी नहीं पड़ते हैं और न ही इनमें जंग लगती है।
सोने के सिक्के आप किसी जूलरी स्टोर के अलावा बैंकों से भी खरीद सकते हैं। बैंक में आपको 99.9% शुद्ध 24 कैरेट सोने के सिक्के मिल जाएंगे। अगर बैंक में आपका KYC हुआ है तो आप किसी भी समय किसी भी बैंक के ब्रांच से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप बैंको की वेबसाइट से भी सोने के सिक्के खरीद सकते हैं, लेकिन लोगों को बैंक से Gold Coins खरीदने से बचना चाहिए। बैंक से Gold Coins खरीदने के बदले आप किसी भरोसेमंद जूलरी स्टोर से सोने के सिक्के खरीद सकते हैं।
इन वजहों से बैंक से Gold Coins खरीदने से बचें: बैंक में जो सोने के सिक्के मिलते हैं वे बेहद हाई क्वालिटी के होते हैं। ये सिक्के स्विट्जरलैंड (Switzerland) या किसी दूसरे वेस्टर्न कंट्री से आयात (import) किए जाते हैं। इस वजह से बैंक ये सिक्के मार्केट प्राइस (Market Price) से 7 से 10% अधिक कीमत पर बेचते हैं। इसलिए निवेश के लिहाज से बैंक से सोने के सिक्के खरीदना फायदेमंद नहीं है। इसके अलावा आप इसे दोबारा वापस बैंक को नहीं बेच सकते, क्योंकि बैंक सोना खरीदने का कारबोरा नहीं करते हैं। बैंक से खरीदे गए सोने के सिक्के को आपको किसी जूलरी स्टोर पर बेच सकेंगे, जहां आपको इसे मार्केट प्राइस पर ही बेचना होगा। साथ ही आप इसे आसानी के कैश भी नहीं करा सकेंगे, क्योंकि ब़ड़े और भरोसेमंद जूलरी स्टोर सोने का सिक्का लेकर कैश नहीं देते हैं।
आप इसे वहां जूलरी के बदले एक्सचेंज (Exchange) कर सकते हैं। इमरजेंसी में आपको इसे बेचने किसी लोकल दुकान पर जाना होगा, जहां दुकानदार आपसे मनमाने कीमत पर सोने के सिक्के खरीदेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved