नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के नये मामलों में कमी आने से चिंता कुछ कम हुई है। इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार देर रात 71.72 लाख के करीब हो गया हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी है जो 8.38 लाख पर आ गयी है।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देर रात तक 53,160 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 71,72,460 हो गयी है। इस दौरान 695 और मरीजों की मौत होने से मृतको की संख्या 1,09,879 हो गयी।
देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 76,804 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 62,23,231 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 26,812 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज रात 8,38,255 रह गयी।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के नये मामलों में कमी आई है। राज्य में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले 10 हजार से कम आए हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 7,089 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,35,315 पहुंच गयी। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,416 नये मामले सामने आये थे। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,12,439 रह गयी।
वहीं, इस दौरान 15,656 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,81,896 हो गयी है तथा 169 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,514 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.49 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र 2,12,439 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,776 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 94,388 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। बतादें कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved