नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए की गई घोषणाओं का स्वागत किया है। कैट ने कहा कि इस तरह के प्रोत्साहन पैकेज से आगामी दिवाली के त्यौहारी मौसम में घरेलू मांगों को बढ़ावा मिलने की बड़ी सम्भावना है। वर्तमान समय में जब देशभर का व्यापार वित्तीय समस्याओं में उलझा हुआ है। ऐसे में सरकार का ये कदम व्यापार में वृद्धि ला सकता है।
कैट ने कहा कि यह प्रोत्साहन पैकेज देश को इस साल की दिवाली को हिन्दुस्तानी दिवाली के रूप में मनाने में बड़ा योगदान देगा। कारोबारी संगठन को उम्मीद है कि पैकेज से विशेष तौर पर घरेलू उपकरणों, बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, रसोई के उपकरणों, एफएमसीजी उत्पादों, उपभोक्ता वस्तुओं, कपड़े, मोबाइल, जूते और उपहार वस्तुओं का व्यापार बढ़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)
वित्त मंत्री की घोषणाओं से बाजार में आएगा पैसा
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि त्योहार के मौके पर सरकारी कर्मचारियों के लिए एलटीसी लाभों का नकद रूपांतरण और वर्तमान त्योहारी सीजन से लेकर आगामी 31 मार्च 2021 तक सरकार द्वारा दिए गए फेस्टिवल एडवांस को खर्च करने की घोषणाएं सरकारी कर्मचारियों की क्रय शक्ति को और मजबूत करेंगी। खंडेलवाल ने कहा कि यह पैसा बाजार में आएगा और व्यापार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकारें भी केंद्र सरकार की इस योजना को अपनाती हैं तो और ज्यादा पैसा बाजार में मांग को अधिक मजबूत करेगा।
कारोबारी संगठन कैट का मानना है कि देशव्यापी लॉकडाउन खुलने के बाद से बाजारों में बहुत कम फुटफॉल के कारण वाणिज्यिक बाजार काफी वित्तीय तनाव में है, जिसके परिणामस्वरूप बिक्री में भारी गिरावट आई है। ऐसे समय में केंद्र सरकार का ये प्रोत्साहन पैकेज निश्चित रूप से सरकारी कर्मचारियों को अधिक खर्च करने के लिए प्रेरित करेगा और अंततः पैसा बाजारों में आ जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved