गांधीनगर/अहमदाबाद । कोरोना प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव तीन महीने के लिए स्थगित कर दिए हैं। राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर महानगर निगम, 231 तहसील पंचायत, 31 जिला पंचायतों का कार्यकाल नवम्बर दिसम्बर माह में समाप्त हो रहा है। बाद में परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद ही चुनाव कराने का निर्णय लिया जायेगा।
चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए तीन महीने के लिए पंचायत स्थगित कर दिये गये हैं। राज्य चुनाव आयोग भी उपचुनाव के तुरंत बाद नवम्बर-दिसम्बर में स्थानीय निकाय चुनाव कराने की तैयारी कर रहा था। कोरोना के संक्रमण के चलते चुनाव प्रक्रिया में शामिल 15 अलग-अलग यूनियनों ने विरोध किया था।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 55 नगरपालिकाओं और 231 तहसील पंचायतों के प्रतिनिधियों को कार्यकाल नवम्बर माह में समाप्त हो रहा हैं। इसके अलावा अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर नगर निगम के बोर्डों का कार्यकाल दिसम्बर में समाप्त हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved