• img-fluid

    लगातार आठवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए घरेलू बाजार

  • October 12, 2020

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मजबूत शुरुआत के बाद घरेलू बाजार के दोनों बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी लगातार आठवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए।

    आज बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.31 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40593.80 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 16.80 अंक या 0.14 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,930.95 अंक पर बंद हुआ । आज लगभग 927 शेयर बढ़त के साथ, 1713 शेयर गिरावट के साथ और 184 शेयर अपरिवर्तित रहे।

    निफ्टी पर आईटीसी, इंफोसिस, यूपीएल, डॉ रेड्डीज और एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहे। भारती एयरटेल, गेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ टॉप लूजर रहे। आईटी और फार्मा को छोड़कर अन्य सेक्टरों के सूचकांकों लाल निशान पर समाप्त हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.4 प्रतिशत की गिरावट रही।

    रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबाले 12 पैसे की कमजोरी के साथ 73.28 रुपये प्रति डालर पर

    कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की कमजोरी के साथ 73.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

    घरेलू मुद्रा रुपया शुरुआती कारोबार में मजबूती के रुख के साथ खुला। इसने एक समय दिन का उच्चस्तर 73.06 प्रति डॉलर भी छुआ। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 25 पैसे ऊपर-नीचे हुआ। अखिर में रुपया 12 पैसे के नुकसान के साथ 73.28 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    धवन ने आईपीएल में लगाया 38वां अर्धशतक, कोहली, रैना और रोहित की बराबरी की

    Mon Oct 12 , 2020
    नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन यह मैच दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए बहुत ही खास रहा। इस मैच में धवन 52 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की बदौलत 69 रन बनाकर नाबाद रहे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved