• img-fluid

    मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर बैठक

  • October 12, 2020

    भोपाल। विनेका बड़ा देव शिव मंदिर प्रांगण की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस बात पर चिंता जाहिर की गई की, मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण बढ़ रहा है। उन्नतिशील आदिवासी युवा महासभा कल्याण समिति के संस्थापक एवं संरक्षक आरके इनवाती के निर्देश अनुसार बैठक रखी गई थी। बैठक में आदिवासी समाज के वरिष्ठजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष कमलेश उईके, प्रदेश महासचिव अनिल बरकरे, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र ककोड़ीया, प्रदेश मुख्य सदस्य सुरेंद्र तिगराम, भूरालाल उइके, पंडा बाबा विनेका, जिला अध्यक्ष तिलक उइके, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सुमित मर्सकोल, जिला उपाध्यक्ष बलवान सिंह जामोद, बाड़ी ब्लाक प्रभारी रत्नेश इमने, बाड़ी ब्लाक अध्यक्ष भुवन पोर्ते, जिला सदस्य दयाराम इमने कोषअध्यक्ष भगवानसिंह पोर्ते, जनपद सदस्य ओमप्रकाश इमने, बाड़ी ब्लाक सचिव उदय दिवार, राधे श्याम ककोड़ीया, रामभरोस ककोड़ीया, राजेश धुर्वे, अध्यक्ष जामसिंह गोलू इमने, संतोष उईके , बंसीलाल पोर्ते, तुलाराम उईके, राम सिंह इमन,े मुन्नालाल पोर्ते, नारायण सिंह भलावी, धनसिंह मरकाम, मुन्नालाल भलावी, शिवपाल कनस, मालसिंह, ध्यानसिंह सोलंकी, लक्ष्मी नारायण धुर्वे, सोनू उइके, बालकिशन धुर्वे समस्त विनेका क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

    Share:

    थैलसमिया से ग्रसित बच्चों का हुआ नि:शुल्क टेस्ट

    Mon Oct 12 , 2020
    संत नगर। उपनगर में रक्तधारा थैलसमिया शोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 10 साल तक के बच्चों का एचएलए व बोनमेरो टेस्ट नि:शुल्क टेस्ट किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुलानी ने थैलसमिया परिवारों को मार्गदर्शन दिया। डॉ गुलानी ने बताया की एचएलए टेस्ट के बाद ही थैलसमिया बच्चों का बोनमेरो होता है। सोसायटी के सचिव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved