टीवी एक्ट्रेस माही विज अपनी फैमिली को बढ़ाना चाहती हैं, लेकिन उनके पति जय भानुशाली इस बात के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के सहारे फैंस से गुहार लगाई है कि वे जय को समझाएं कि माही बेबी चाहती हैं, हालांकि माही और जय की एक साल की बेटी तारा भी है।
हाल ही में माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि दोस्तों, प्लीज जय के अकाउंट पर जाइए और कमेंट सेक्शन में लिखिए कि मुझे एक और बच्चा चाहिए। वो मना कर रहे हैं. लॉकडाउन चल रहा है और मैं बहुत बोर हो रही हूं। मेरी बेटी तारा बड़ी हो चुकी है और अब मेरी बात नहीं सुनती है।
विदित हो कि जय और माही के घर पिछले साल अगस्त के महीने में तारा ने जन्म दिया था। इसके अलावा वे खुशी और राजवीर नाम के बच्चों की भी देखभाल करते हैं और इन बच्चों की एजुकेशन और परवरिश का भी ध्यान रखते हैं।
दरअसल, माही विज और जय भानुशाली टीवी की क्यूट जोड़ी में से एक है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ मस्ती करते रहते हैं। अब हाल ही में माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह दोबारा मां बनना चाहती हैं माही का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved