• img-fluid

    माही विज दोबारा मां बनना चाहती हैं, कहा, पति जय को समझाएं

    October 12, 2020

    टीवी एक्ट्रेस माही विज अपनी फैमिली को बढ़ाना चाहती हैं, लेकिन उनके पति जय भानुशाली इस बात के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के सहारे फैंस से गुहार लगाई है कि वे जय को समझाएं कि माही बेबी चाहती हैं, हालांकि माही और जय की एक साल की बेटी तारा भी है।
    हाल ही में माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि दोस्तों, प्लीज जय के अकाउंट पर जाइए और कमेंट सेक्शन में लिखिए कि मुझे एक और बच्चा चाहिए। वो मना कर रहे हैं. लॉकडाउन चल रहा है और मैं बहुत बोर हो रही हूं। मेरी बेटी तारा बड़ी हो चुकी है और अब मेरी बात नहीं सुनती है।
    विदित हो कि जय और माही के घर पिछले साल अगस्त के महीने में तारा ने जन्‍म दिया था। इसके अलावा वे खुशी और राजवीर नाम के बच्चों की भी देखभाल करते हैं और इन बच्चों की एजुकेशन और परवरिश का भी ध्यान रखते हैं।
    दरअसल, माही विज और जय भानुशाली टीवी की क्यूट जोड़ी में से एक है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ मस्ती करते रहते हैं। अब हाल ही में माही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह दोबारा मां बनना चाहती हैं माही का पोस्‍ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    Share:

    वास्तु टिप्स: हैं छोटी बातें, लेकिन बहौत काम की, आजमाकर देखे, दूर होंगी परेशानियां

    Mon Oct 12 , 2020
    कभी परिस्थितियां ऐसी हो जाती है कि घर में अचानक से परेशानियां बढ़ जाती हैं। आप कोई भी कार्य करते हैं, तो वह पूर्ण नहीं होता है। इन सब परेशानियों का कारण घर में वास्तु दोष हो सकता है। घर बनवाते समय लोग वास्तु का ध्यान रखते हैं लेकिन घर में सामान रखते समय, सजावट करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved