वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने और फिर स्वस्थ होने के बाद फिर से राजनीतिक लड़ाई के लिए तैयार हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के डॉक्टर ने कहा है कि राष्ट्रपति से अब कोरोना वायरस के फैलने का खतरा नहीं है।
वहीं, अमेरिकन राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को फॉक्स न्यूज पर प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि अब वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं और इस वायरस से ‘प्रतिरक्षित’ हैं। इससे एक दिन पहले श्री ट्रंप के डॉक्टर सीन कोनली ने कहा कि राष्ट्रपति की लगातार जांच हुई हैं जिससे पता चला कि अब उनसे अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा नहीं है।
हालांकि व्हाइट हाउस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या डॉ कोनली के बयान का मतलब यह है कि श्री ट्रंप की कोरोना वायरस की रिपोर्ट वास्तव में निगेटिव आई है या यह कि राष्ट्रपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले अंतिम बार कब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
बतादें कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें हैं। चार साल में एक बार यह चुनाव नवंबर में पहले मंगलवार को होता है। इस बार तीन नवंबर को मतदान होगा। अमेरिका में दो दलों की व्यवस्था है, ऐसे में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट प्रत्याशियों के बीच ही राष्ट्रपति पद को लेकर टक्कर है । इस बार अमेरिका का यह 59वां राष्ट्रपति चुनाव होगा जोकि रिपब्लिकन प्रत्याशी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रत्याशी जो बाइडेन के बीच है।
यहां बाइडेन डेमोक्रेट प्रत्याशी बराक ओबामा के शासनकाल में उप राष्ट्रपति थे, राष्ट्रपति पद के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशी वाइस प्रेसीडेंट के लिए अपनी पसंद भी घोषित करता है, इसलिए बाइडेन ने कमला हैरिस को और ट्रंप ने मौजूदा उप राष्ट्रपति माइक पेंस को चुना है। जो भी राष्ट्रपति चुना जाएगा, उसी की पार्टी का वाइस प्रेसीडेंट भी बनेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved