नई दिल्ली। तारीख- 27 सितंबर. मैदान- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकार राहुल तेवतिया ने राजस्थान रॉयल्स को हारी बाज़ी में जीत दिला दी। तारीख- 11 अक्टूबर मैदान- दुबई सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की आधी टीम सिर्फ 78 के स्कोर पर पेवेलियन लौट गई, लेकिन मुश्किल हालात में भी तेवतिया ने अपनी टीम को जीत दिला दी। 27 साल का हरियाणा का ये खिलाड़ी आज आईपीएल में सबसे बड़ा मैच विनर बन गया है। हारी बाजी कैसे जीती जाती है ये कोई राहुल तेवतिया से सीखे।
रविवार को लगातार हार के बाद राजस्थान के हौसले पस्त थे। ऐसे में राहुल तेवतिया ने टीम की डूबती नैया को पार लगाई। राजस्थान के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था, लेकिन पांचवें ओवर तक टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और जोश बटलर आउट हो गए। थोड़ी ही देर बाद रॉबिन उथप्पा और संजू सैमसन भी पेवेलियन लौट गए, लेकिन मैच के इस मुश्किल मोड़ पर राहुल तेवतिया ने 28 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। रियान पराग के साथ छठे विकेट के लिए नाबाद 85 रन की साझेदारी की। तेवतिया ने आईपीएल के दिग्गज गेंदबाज़ राशिद खान के एक ओवर में लगातार तीन चौके जड़ दिए।
हरियाणा के फरीदाबद में सिही गांव के रहने वाले राहुल की क्रिकेट पहली पसंद नहीं थी। राहुल के दादा पहलवान थे। उनके चाचा हरियाणा के लिए हॉकी के खिलाड़ी रह चुके थे। गांव में ज्यादातर बच्चे हॉकी खेलने के साथ साथ पहलवानी करते थे, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने। लिहाजा 12 साल की उम्र में उन्हें टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ विजय यादव के पास कोचिंग के लिए भेजा गया। कोच की मेहनत रंग लाई और दो साल बाद ही उन्हें हरियाणा के अंडर 19 में खेलने का मौका मिल गया।
कोच विजय यादव के मुताबिक राहुल तेवतिया आखिरी 5 ओवर में मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं। ऐसा वो कई बार कर चुके हैं। एक बार एक लोकल मैच में राहुल ने सिर्फ 60 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। कोच यादव का कहना है कि राहुल की बैकलिफ्ट और बैट स्पीड वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा की तरह है। लिहाजा वो करारे और जोरदार छक्के लगाने में माहिर हैं।
मौजूदा आईपीएल में राहुल तेवतिया लगातार शनदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 189 रनों के साथ वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं। 152 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने वाले राहुल ने अब तक टूर्नामेंट में 15 छक्के लगाए हैं। सबसे ज्यादा छक्के लगाने की दौड़ में वो तीसरे नंबर पर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved