दतिया। कोविट 19 के आदेश के पालन में बन्द देवी का आखरी दरवार विजय काली माता मंदिर आज से सर्वसम्मति से खोला गया। मंदिर के पट खोलने के लिए लगातार श्रद्धालु प्रदेश के ग्रह जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के पास पहुंच रहे थे। जिन्होंने मंदिर खोलने के निर्देश दिए। आज रात 8.30 पर मंदिर के पर खोले गए। अब मंदिर के खुले दरवार में आरती, पूजन दर्शन कोविट 19 के नियमों का पालन करते हुए किये जा सकेगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर के पुजारी सागर पंडा, बलदेवराज बल्लू, विजय झंडा गुरु, मनोज गोस्वामी,रमेश नाहर, विपुल नीखरा, नरेंद्र सेन,जेपी शर्मा, बल्ली गुगोरिया,नयन गोस्वामी, संजू सेन,व्रजेश सोनी,पंकज माली,भीम माली , हरनारायण जोशी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved