नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यूएई में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक खेली जाने वाली आगामी महिला टी-20 चैलेंज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। महिला टी-20 चैलेंज में तीनों टीमों सुपरनोवा, ट्रेलब्लेज़र और वेलोसिटी के बीच मुकाबला होगा।
हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवा, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेज़र और मिताली राज को वेलोसिटी के कप्तान नियुक्त किया गया है। चार मैचों के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की स्टार महिला क्रिकेटर हिस्सा लेंगी। थाईलैंड की नत्थाकन चैथम, जिन्होंने अपने देश के लिये महिला टी 20 विश्व कप में पहला अर्धशतक लगाया था, इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली पहली थाई क्रिकेटर बन जाएंगी।
टीमें इस प्रकार हैं :
सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिगेज (उपकप्तान), चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया,अनुजा पाटिल,राधा यादव,तान्या भाटिया (विकेटकीपर),शशिकला सिरिवर्धने,पूनम यादव,शकीरा सलमान,अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार,आयुषी सोनी,अयोबोंगा खाका और मुस्कान मलिक।
ट्रेलब्लेज़र : स्मृति मंधाना (कप्तान),दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत,रिचा घोष, डी.हेमलता,नुजहत परवीन (विकेटकीपर),राजेश्वरी गायकवाड़,हरलीन देओल,झूलन गोस्वामी,सिमरन दिल बहादुर,सलमा खातून,सोफी एक्लस्टोन,नत्थाकन चैथम,डिंड्रा डॉटिन और केशवी गौतम।
वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उपकप्तान), शैफाली वर्मा,सुषमा वर्मा (विकेटकीपर),एकता बिष्ट,मानसी जोशी,शिखा पांडे,देविका वैद्य,सुष्री दिव्यदर्शनी,मनाली दक्षिनी,लेह कास्पेरेक, डेनियल व्याट, सुने लुस,जहाँआरा आलम और एम.अंगहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved