इन्दौर। इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान प्रदेशभर के क्रिकेट सटोरिए इंदौर आकर लाइनें देकर दांव लगवा रहे हैं। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में तो यह स्थिति है कि पुलिस सट्टे के एक प्रकरण को पकड़कर लिखा-पढ़ी भी पूरी नहीं कर पा रही कि दूसरे क्रिकेट सट्टे के ठीये की जानकारी पहुंच रही है। परसों ही राजेंद्र नगर पुलिस ने आईपीएल मैच का बड़ा सट्टा पकड़ा और लिखा-पढ़ी भी नहीं कि कल रात दूसरे ठीये पर दबिश देने जाना पड़ गया। रात को बायपास से झाबुआ और रतलाम के बुकियों को पकड़ा और इनसे 18 मोबाइल जब्त किए। इनके पास करोड़ों का हिसाब-किताब भी मिला। बताया जा रहा है कि इन लोगों में एक बड़ा बुकी भी शामिल है, जिसका नाम राकेश उर्फ पप्पू है। पप्पू सट्टे की दुनिया का चर्चित नाम बताया जा रहा है। उससे पूछताछ में कई खुलासे होंगे।
पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश जैन ने बताया कि खबर मिली थी कि राजेंद्रनगर क्षेत्र के अंतर्गत बायपास पर ओमेक्स हिल्स के एक फ्लैट में बैंगलुरु और चेन्नई के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच का सट्टा चल रहा है। इस पर उन्होंने राजेंद्रनगर टीआई अमृता सोलंकी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने फ्लैट में छापा मारा तो हड़कम्प मच गया। मौके से पुलिस ने संतोष पिता ऋषभ जैन, चिराग पिता संतोष जैन निवासी झाबुआ तथा निलेश पिता प्रवीणकुमार तलेरा, राकेश उर्फ पप्पू सेक्सी पिता मन्नालाल सकलेचा, हेमंत पिता शिवप्रसाद जोशी निवासी रतलाम के अलावा वहीं के ऋषि पिता प्रकाश बराडिय़ा को बंदी बनाया। पुलिस ने मौके से 18 मोबाइल, एक टीवी, 41 हजार रुपए नकदी के अलावा करोड़ों का हिसाब-जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए सटोरिए अलग-अलग जगह बैठकर कारोबार चला रहे थे, ताकि किसी को इसकी भनक भी नहीं लगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों में राजेंद्रनगर क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा पकड़े जाने की यह दूसरी घटना है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है।
मनोज तेली से ले रहे थे लाइन
बाणगंगा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे में लिप्त युवकों को गिरफ्तार किया है। इन्हें जो लाइन दे रहा था। वह सेटिंग कर बच गयाा। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि विजयवर्गीय नगर से आईपीएल का सट्टा खेल रहे सुरज, विशाल दोनों निवासी नेहरू नगर, शुभम, निलेश, सन्नी उर्फ योगेश और संदीप तीनों निवासी पाटनीपुरा और राहुल निवासी पिं्रस नगर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ये सटोरिए तो 5 से 10 हजार का दांव ही लगाते है। लेकिन ये जिससे सट्टे की लाइन लेते है, वह एरोड्रम क्षेत्र का मनोज तेली है। मनोज के बारे में बताया जा रहा है कि व न सिर्फ पुराना सटोरिया है बल्कि उसके पुराने रिकार्ड भी है। फिलहाल उस पर एफआईआर दर्ज नही हुआ है। पूरे प्रकरण को लेकर डीआईजी से बात की गई तो उनका कहना है कि सटोरियों की लिंक की जांच की जा रही है। अगर कोई आरोपी होकर कार्रवाई से बच गया तो उस पर दोबारा कार्रवाई की जाएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved