• img-fluid

    उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर रखी जाएगी सख्ती से नजर

  • October 10, 2020

    • निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारियों की बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश

    भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा की अध्यक्षता में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संदेहास्पद लेन-देन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। प्रदेश के उप निर्वाचन वाले 19 जिलों में सघन जांच करें। स्टार प्रचारकों की सभाओं एवं कार्यक्रमों के खर्च पर निगरानी रखी जाये। सभी विभागों के नोडल अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन की जानकारी उपलब्ध करायें। बैठक में बैंकों को चैकबुक की व्यवस्था, संदेहास्पद लेन-देन की जानकारी, सीआईएसएफ को एयरपोर्ट/एयर स्ट्रिप/हेलीपेड पर चेकिंग की व्यवस्था करने एवं एयर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिये। परिवहन विभाग को अवैध वाहनों की सघन चेकिंग तथा स्टार प्रचारकों के वाहनों के परमिट जारी करते समय दस्तावेजों की जॉंच तथा वाहनों पर अनाधिकृत हूटर और सायरन को हटाने के निर्देश दिये। दूरसंचार विभाग को वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम को ट्रेक करने तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये एक मजबूत नेटवर्क की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। रेलवे के नोडल अधिकारी को स्टेशनों पर अवैध सामग्री, मदिरा, धन, अवैध हथियार की रोकथाम के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर ने कहा कि अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय निगरानी के लिये पुलिस विभाग की टीमों द्वारा तेजी से कार्यवाही प्रारंभ की जाये। उन्होंने आयकर विभाग को संदेहास्पद लेन-देन वाले खातों की जांच करने एवं आबकारी के उडऩदस्ते द्वारा छापे की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दिशा नागवंशी सहित पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स, एयरपोर्ट अथोरिटी, बैंक, परिवहन, रेल्वे एवं सीआईएसएफ के अधिकारी उपस्थित थे।

    पहले दिन दो अभ्यर्थियों ने जमा किए नाम निर्देशन-पत्र
    विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। नामांकन के पहले दिन दो अभ्यर्थियों द्वारा दो नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना और धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में एक-एक अभ्यर्थी ने एक-एक नाम निर्देशन पत्र जमा किया। नाम निर्देशन-पत्र 16 अक्टूबर तक जमा होंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जायेगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक होगी। मतदान 3 नवम्बर और मतगणना 10 नवम्बर को होगी।

    Share:

    प्राइवेट मोटर मालिकों ने सरकार को दी चेतावनी

    Sat Oct 10 , 2020
    20 प्रतिशत किराया नहीं बढ़ा तो 15 के बाद थम जाएंगे बसों के पहिए भोपाल। लॉकडाउन के दौरान ट्रांसपोर्ट टैक्स माफी प्रस्ताव मानने के बाद अब मध्य प्रदेश प्राइवेट मोटर मालिक एसोसिएशन ने सरकार को यात्री बसों का किराया बढ़ाने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश प्राइवेट मोटर मालिक एसोसिएशन की तरफ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved