• img-fluid

    छिलके भी होते हैं फायदेमंद, इन्हें फेकिये मत, जानिए उनमें छिपे फायदों के बारे में

  • October 10, 2020

    फल और सब्जी तो सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं, लेकिन उसके छिलके भी उतने ही लाभकारी होते हैं। ऐसे छिलको को अधिकांश घरों के डस्टबिन देखा जाता हैं।

    हम आपको कुछ जानकारी बता रहे है जिसे जानने के बाद आप उन छिलके को नहीं फेकेंगे। आईये जानते है फल और सब्जियों के क्या-क्या फायदे होते हैं।

    – आम के छिलके चर्बी को कम करने में फायदेमंद होते हैं, जबकि आम का गूदा नहीं। इसे कच्चा भी खा सकते हैं या पका कर भी। जिन लोगों को कैंसर, डायबटीज और दिल की बीमारियां होती है उनके लिए यह जड़ी बुटी के अनुसार लाभदायक रहते है।

    –  नींबू का रस सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है और साथ ही इसका छिलका भी। नींबू का छिलका नियमित रूप से दांतों पर रगड़ने से दांत चमकदार बनते हैं। हाथों और पैरों की अंगुलियों के कालेपन को दूर करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन पर दाग धब्बों को दूर करने के लिए नींबू के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं।

    –  खीरे के छिलके में सबसे ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट, पोटाशियम और फाइबर पाया जाता है। इसलिए आप खीरे के छिलके का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

    – आलू में काफी मात्रा में स्टार्च पाया जाता है जिससे ये झुर्रियां हटाने में आपकी मदद करता है तो जितना हो सके आलू के छिलके को अपनी स्किन परे रगड़ें और झुर्रियों से दूर रहें। आलू के छिलके में भी फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है इसलिए जितना हो सके आलू को इसके छिलके के साथ खाने की ही आदत डालें।

    –  केले के छिलके को या तो सीधे ही या फिर पेस्ट बनाकर लगाने से पिंपल दूर हो जाते हैं और स्किन ग्लो करने लगती है। किसी कीड़े के काट लेने पर केले के छिलके को लगाने से आराम मिलता है। आंखों में थकान महसूस होने पर कुछ देर केले के छिलके लगाने से सूकून मिलता है। मस्सों पर नियमित रूप से केले का छिलका लगाने से वे जल्दी ही झड़ जाते हैं।

    Share:

    आरोप: महिला अत्याचार मामलों की सुनवाई नहीं करने दे रही सरकार

    Sat Oct 10 , 2020
    राज्य महिला आयोग ने लगाए आरोप, प्रदेश में बढ़े अत्याचार के मामले भोपाल। महिला अत्याचार में मप्र देश में सबसे ज्यादा बदनाम है। हाथरस घटना के बाद एक बार फिर देश में महिला अत्याचार के विरोध में आक्रोश है। इस बीच राज्य महिला आयोग ने मप्र सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार प्रताडि़त महिलाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved