img-fluid

मच्छर के काटने से आदमी हिजड़ा तो नहीं बना, परन्तु जिदंगी बदल गई

October 10, 2020

म्बोडिया। अभिनेता नाना पाटेकर का एक प्रसिद्ध डायलग है- एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है। यहां कम्बोडिया में ऐसा ही कुछ हुआ। आदमी हिजड़ा तो नहीं बना, परन्तु उसके पैर का साइज सामान्य से पांच गुना ज्यादा हो गया। दरअसल, युवक को 20 साल पहले एक मच्छर ने काटा था, जिसके इंफेक्शन के कारण उसका एक पैर गुब्बारे की तरह फूल गया। ‘ViralPress’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कम्बोडिया के Kampong Chhnang प्रांत के 27 वर्षीय बोंग चेट मुश्किल से ही चल पाते हैं। कथित रूप से इसकी शुरुआत तब हुई थी जब वह 6 साल के थे। तब बोंग के पैर में खरोंच आई थी जिसे उनके माता-पिता ने ये सोचकर अनदेखा कर दिया कि वो उन्हें बाहर खेलने के दौरान लगी होगी। लेकिन वक्त बीतने के साथ बोंग का पैर फूलता चला गया।

12 साल की उम्र आते-आते बोंग का पैर सूजकर मोटा हो गया। माता-पिता फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं तो उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वो बेटे का इलाज करवा सकें। उन्होंने अपने स्तर पर जो बन सका वो किया। लेकिन बेटे का पैर सूजता गया और उसका चलना भी बंद हो गया। इसके कारण उसका स्कूल छूट गया और फुटबॉलर बनने का ख्वाब भी टूट गया।

लगभग 20 साल से बिना इलाज के जिंदगी गुजार रहे बोंग हाल ही अस्पताल गए। यह मुमकिन हो पाया एक नेकदिल कपल की वजह से, जिन्होंने बोंग को इलाज के लिए करीब 2,500 डॉलर (1.82 लाख रुपये) दिए। जांच में डॉक्टरों ने पाया कि बोंग दुर्लभ बीमारी Lymphatic Filariasis से पीड़ित हैं, जो सूक्ष्म कीड़े के कारण होती है। यह कीड़े मच्छर के काटने से शरीर में दाखिल होते हैं। डॉ. को शक है कि बोंग बचपन में मच्छर के काटने से आई खरोंच से इस कीड़े के संपर्क में आए होंगे।

यह बीमारी दुनियाभर में विकलांगता के सबसे बड़े कारणों में से एक है। और हां, फिलहाल Lymphatic Filariasis का टीका भी मौजूद नहीं है। लेकिन डॉक्टर सर्जरी के जरिए मुश्किलों को कम करने में कामयाब रहे हैं। साल 2018 में एक भारतीय मरीज की सर्जरी कर डॉक्टर ने 30 पाउंड वजन घटाया था, जिसके बाद उसने अपना पहला कदम चल सका।

Share:

बंगाल में सिख युवक मामले पर अमरिंदर सिंह ने जताई नाराजगी

Sat Oct 10 , 2020
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बीजेपी की रैली के दौरान एक सिख युवक पर पुलिस द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने और उसकी पगड़ी खींचे जाने पर विवाद खड़ा हो गया. पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर नाराजगी जतायी है. अमरिंदर सिंह ने ममता बनर्जी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved