img-fluid

आईपीएलः दिल्ली की एकतरफा जीत, राजस्थान को 46 रन से हराया

October 10, 2020

शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 23वां मैच शुक्रवार की रात दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। शारजाह के मैदान पर हुए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम एकतरफा जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। शिमरन हैटमायर और मार्कस स्टॉयनिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तथा आर. अश्विन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने राजस्थान को 46 रन से हराया।

इससे पहले राजस्थान रायल्स ने टास जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद दिल्ली को दूसरा झटका 42 रन के स्कोर पर पृथ्वी शाह के रूप में लगा, जबकि अगले ही ओवर में 50 रन के स्कोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर भी पवैलियन लौट गए। रिषभ पंत भी केवल पांच रन का योगदान देकर आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोयनिस और शिमरन हेडमायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए खूब छक्के उड़ाए, लेकिन 109 रन के स्कोर पर स्टोयनिस और 149 रन के स्कोर पर हेटमायर भी आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल और हर्षल पटेल ने अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 184 रन बनाए।

शिखर धवन ने पांच, पृथ्वी शाह ने 10 श्रेयस अय्यर 22, रिषभ पंत ने पांच रन का योगदान दिया, जबकि हेटमाएर ने 24 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 45 रन तथा स्टॉयनिस ने 30 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। अक्षर पटेल ने आठ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 और हर्षल पटेल ने 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 16 रन टीम के स्कोर में जोड़े। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कार्तिक त्यागी, एंड्र्यू टाई और राहुल तेवतिया को एक-एक विकेट मिला।

185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रायल्स का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 19.4 ओवर में 134 रन पर आलआउट हो गई। राजस्थान के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाये, जबकि राहुल तेवतिया ने 29 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 38 रन का योगदान दिया। इसके अलावा जोस बटलर ने आठ गेंदों में 13 रन, कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 17 गेंदों में 24 रन, संजू सैमसन ने पांच, महिमाल लोमरोर ने एक, एंड्र्यू टाई ने छह, जोफ्रा आर्चर ने दो और श्रेयस गोपाल ने दो रन बनाये। दिल्ली की तरफ से कगिसो रवाड़ा ने 35 रन पर तीन विकेट लिए, जबकि आर अश्विन ने 22 रन पर दो विकेट और स्टॉयनिस ने 17 रन पर दो विकेट लिए। इसके अलावा एनरिच नोर्त्जे, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया। दिल्ली की टीम ने यह मैच 46 रन से जीता। छह मैचों में दिल्ली की यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की छह मैचों में यह चौथी हार है और वह चार अंकों के साथ अंकतालिका में सातवे स्थान पर बनी हुई है। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए आर. अश्विन को मैन आफ द मैच चुना गया।

Share:

हुंडई की क्रेटा को घरेलू बाजार से 1.15 लाख से अधिक बुकिंग मिली

Sat Oct 10 , 2020
नई दिल्ली/मुम्बई। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की नई क्रेटा को देशभर से 1.15 लाख से अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी के बिक्री और विपणन निदेशक तरुण गर्ग ने एक बयान जारी कर कहा कि घरेलू ग्राहकों ने क्रेटा ब्रांड में फिर से अविश्वसनीय विश्वास और प्यार दर्शाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved