सिडनी। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के छठे संस्करण के लिए होबार्ट हरिकैंस ने न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी हेले जेनसेन के साथ करार किया है। डब्ल्यूबीबीएल की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है।
जेनेसन के साथ करार पर हरिकैंस के महा प्रबंधक स्कॉट बार्नेस ने कहा कि जेनेसन का हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन और टी-20 विश्व कप-2020 में प्रदर्शन अच्छा रहा था इसलिए टीम ने उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
बार्नेस ने कहा,”न्यूजीलैंड क्रिकेट सिस्टम जेनसेन के लिए शानदार रहा है और इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि वह टीम में अच्छे से रम जाएंगी।” उन्होंने कहा, “वह न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे पहले 2013-14 सीजन में खेली थीं। इस साल हुए विश्व कप मैच के पहले मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था जो बताता है कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved